झिरनिया -सेठी हिरवे।
खराब रोड़ ने ली महिला की जान*
चिरिया:- चित्तौड़गढ़ भुसावल मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं खराब सड़क की वजह से अधिकतर हो रही है। सड़क के डामर पूरी तरह गायब होकर गड्ढों में तब्दील हो गया है। जिसके चलते आज एक महिला की गड्ढे में गिरने से मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार हेलापड़ावा चौकी के अंतर्गत ग्राम बिलखेड़ की कस्तूरी बाई महाकाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बिलखेड़ अपने लड़के के साथ धूलकोट से पाइल्स का इलाज करवा कर अपने घर बिलखेड़ लौट रही थी इस दौरान शाम 6 बजे के करीब पाडल्या एवं बिलखेड़ के बीच खराब मार्ग की वजह से गाड़ी गड्ढे से गुजरी इसी दौरान महिला सिर के बल गिर गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। फिर भी परिजन वाले उसे तत्काल झिरन्या के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां पर डॉक्टर दीपक शस्त्रे एवं डॉक्टर शुभम बाला ने उसे मृत घोषित कर दिया। कल उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।