चाँदबेहड़ा में ओले और तेज हवाओं ने मचाई तबाही, कई मकानों की छत उड़ी, दीवारें भी धराशाई ।
बैतूल आजाद हिंदुस्तान
जिला ब्यूरो चीफ
देवीनाथ लोखंडे की रिपोर्ट ।
जिले में मौसम की मनमानी के चलते बर्बादी का आलम जारी है। बैतूल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चाँदबहेड़ा मुख्यालय पर 27 अप्रैल की शाम 6 बजे अचानक हुई तेज बरसात, चक्रवाती हवाओं और ओलों ने गांव में तबाही मचा दी।
ग्राम सरपंच किरण यादव, मुकेश यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत चाँदबेहडा के खोखरा सेंदुर्जना में भी ओले और चक्रवाती तेज हवाओं ने भारी तबाही मचाई है। सरपंच ने बताया कि हवाओं से कई मकानों की छत उड़ गई। कई मकान धराशायी हो गए। ओले की मार से खेतों में लगी टमाटर, बैगन की सब्जियां और मूंग की फसल भी चौपट हो गई। प्रकृति की इस तबाही से गांवों में भारीया नुकसान हुआ है। सरपंच किरण यादव ने जिला कलेक्टर बैतूल से ओला पीड़ित गांवों का सर्वे कर ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिया जाने की मांग प्रशासन से की गई।
वही से सेंदुर्जना गांव के संजू इंगरे के खेत के मकान पर नीलगिरी के पेड़ घर की छत पर गिर गए जहा घर तहस नहस हो गया।