Breaking News

नगर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्वकर्मा जयंती पर्व  ।

महेश्वर -सुनील गाडगे।

नगर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्वकर्मा जयंती पर्व  ।

समाज जनों ने नशा मुक्ति का लिया संकल्प।

महेश्वर। शनिवार को नगर में सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। सर्वप्रथम विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा का विशेष पूजन, हवन एवं आरती की गई। मंदिर को फूलों और विद्युत सज्जा से सजाया गया । शोभा यात्रा ढोल बैंड बाजे एवं बग्गी के साथ नगर के मुख्य मार्ग एमजी रोड से होते हुए जयस्तंभ चौराहा पहुंची जहां पर यात्रा का स्वागत किया गया वही यात्रा पुणे इसी मार्ग से विश्वकर्मा मंदिर पर समापन किया गया। यात्रा में रास्ते भर समाज जनों एवं महिलाओं द्वारा जमकर बैंड एवं ढोल पर नृत्य किया गया। विश्वकर्मा समाज द्वारा एकमत होकर नशा मुक्ति का संकल्प लिया गया एवं निर्णय लिया कि जो भी राजनीतिक पार्टी पिछड़े वर्ग के समाज जनों को सहयोग करेगी समाज उस राजनीतिक दल का समर्थन करेगा और यह भी निर्णय लिया गया कि विश्वकर्मा जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित किया जाए जिसे लेकर जल्दी ही समाज जनों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। दौरान समाज के अध्यक्ष अशोक कर्मा, संयोजक तुलसीराम विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष गोपाल कर्मा, सचिव राजेश कर्मा, उपाध्यक्ष विजय कर्मा,जीतू कर्मा आदि मौजूद रहे। यात्रा के समापन के बाद समाज जनों का सहभोज संपन्न हुआ।
महेश्वर से सुनील गाडगे की रिपोर्ट

About Live-Editor

Check Also

अयोध्या के रामलला विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के नगरीय आयोजनों की हुए शुरुवात । भव्य कलश यात्रा से नगर हुआ भगवामय । आमंत्रण में बाटे जायेंगे पीले अक्षत।

अयोध्या के रामलला विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के नगरीय आयोजनों की हुए शुरुवात । भव्य कलश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *