Breaking News

आईटीआई छात्रों ने औजारों का पूजन कर विश्वकर्मा जयंती मनाई..

आईटीआई छात्रों ने औजारों का पूजन कर विश्वकर्मा जयंती मनाई..

बड़वाह : आईटीआई कॉलेज में सृजन, निर्माण, वास्तुकला, औजार, शिल्पकला, मूर्तिकला एवं वाहनों समेत समस्त संसारिक वस्तुओं के अधिष्ठात्र देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई । शिक्षक नरेंद्र मकवाने के मार्गदर्शन में छात्रों ने पहले भगवान विश्वकर्मा की आरती कि व आईटीआई पढ़ाई में उपयोग किए जाने वाले औजारों का पूजन किया तत्पश्चात प्रसादी वितरित की ।मकवाने सर ने छात्रों को इस बात की जानकारी दी कि विश्वकर्मा जी की पूजा क्यों की जाती है और विभिन्न प्रकारों के औजारों का आईटीआई में क्या उपयोग होता है इस बात की जानकारी भी छात्रों को दी। इस अवसर पर बड़वाह में आईटीआई कॉलेज की धरना प्रदर्शन कर सौगात लाने वाली संस्था मुक्ति फाउंडेशन ऑफ यूथ के संचालक विशाल वर्मा (सन्नी ) का छात्रों द्वारा सम्मान व धन्यवाद ज्ञापित किया गया । गौरतलब है कि बड़वाह नगर में नवीन आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र की कक्षाएं कुछ दिनों पहले ही प्रारंभ हुई है।
इस अवसर पर शुभम तंवर, विजय सोनी , सतीश चौहान ,दीपक यादव, नितेश कुशवाहा, सचिन खेडेकर, मोहन रंसोरे, बादल रंसोरे, विजय यादव अजय मोरे उपस्थित थे।

About Live-Editor

Check Also

अयोध्या के रामलला विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के नगरीय आयोजनों की हुए शुरुवात । भव्य कलश यात्रा से नगर हुआ भगवामय । आमंत्रण में बाटे जायेंगे पीले अक्षत।

अयोध्या के रामलला विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के नगरीय आयोजनों की हुए शुरुवात । भव्य कलश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *