Breaking News

राष्ट ध्वज के अपमान में अभी तक कोई कारवाई नहीं

*राष्ट ध्वज के अपमान में अभी तक कोई कारवाई नहीं*

*जनपद सीईओं के सुस्त रवये से ग्रामीणों में रोष*

*बीड़ (रवि सलुजा)*

बीते 15 अगस्त 2020 को पुनासा जनपद की ग्राम पंचायत गुलगांव रैयत में राष्ट ध्वज का अपमान किया गया . लहराए गए राष्ट ध्वज को पंचायत के जवाबदार संरपच और पंचायत के महत्वपुर्ण व जवाबदार पद पर पदस्थ सचिव ने भी अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किया 15 अगस्त की शाम गुजर जाने के बाद राष्ट्रीय ध्वज लहराता ग्रामीणों को दिखा और ग्रामीणों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को देख सम्मान पूर्वक उतारा गया वही लहराते हुए राष्ट्रीय ध्वज का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया ग्रामीणों द्वारा विरोध जताकर जवाब दारो पर कार्रवाई की मांग की गई परंतु विडंबना यह है कि जनपद पंचायत पुनासा की ग्राम पंचायत गुलगांव रैयत जहां जनपद सीईओ जिम्मी बाहेती द्वारा मामले की जांच कराई मामले की जांच करने के पश्चात भी 1 माह बीत जाने के बाद सीईओ द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि हमने जवाबदारो को कारण बताओ नोटिस दिया गया जब ग्रामीणों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की शिकायत सहित वीडियो को वायरल हो जाने के बाद भी जनपद सीईओ कारण बताओ नोटिस ही अभी दे पा रहे हैं मामला शंका के घेरे में जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त ऐसे कई मामले ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की और मौजूद है जो जांच को दस्तक दे रहे है पर जवाबदार कोई कारवाई करने को तैयार नहीं ।।।।

About live1234

Check Also

जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के महंत श्री मंगलदास जी त्यागी भाजपा मण्डल मीडिया प्रभारी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

ओंकारेश्वर से ललित दुबे की रिपोर्ट तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *