बड़वानी-नरेश रायक
एसडीएम राजपुर ने किया विभिन्न शालाओ का निरीक्षण
मीनु अनुसार भोजन नही देने वाले स्व-सहायता समूह को जारी किया नोटिस
बड़वानी 23 अगस्त 2022/एसडीएम राजपुर श्री वीरसिंह चौहान द्वारा मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बालसमुद का निरीक्षण किया । स्कूल में सभी शिक्षक अनुपस्थित पाये गये । उसके बाद हाई स्कूल बालसमुद का निरीक्षण किया जहां शिक्षक उपस्थित पाये गये । इस दौरान एसडीएम ने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये गये एवं स्कूल परिसर में तालाब के किनारे वृक्षा रोपण करने के निर्देश दिये गये ।
प्रातः 11.25 बजे शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय मातमुर का निरीक्षण कर बच्चो से गध्यान्ह भोजन के संबंध में जानकारी ली गई । इस दौरान उनके संज्ञान में आया कि समूह द्वारा स्कूल में भोजन नहीं बनाया जा रहा, समूह के सदस्यो द्वारा घर भोजन बनाया जाता है । इस पर एसडीएम ने स्कूल में मीनु अनुसार भोजन बनाने के निर्देश दिए। वही एसडीएम ने प्रा.वि. भयडीपुरा मातमुर का निरीक्षण किया। शाला में बच्चों को पहाडे पुछे गये बच्चो ने सही जवाब दिये ।
इसी प्रकार प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय पानवा के निरीक्षण के दौरान बन रहे मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण कर शिक्षकों को स्वयं भोजन टेस्ट करने के बाद बच्चों को खिलाने के निर्देश दिए गये । साथ ही स्कूल के आस-पास साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए. तथा स्कूल की अधूरी बाउंड्रीवाल को पूर्ण करने हेतु संबंधित एजेंसी को नोटिस दिया गया ।
वही एसडीएम श्री चौहान ने प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय लिम्बई तथा आंगनवाड़ी केन्द्र लिंबई का निरीक्षण किया गया। लिम्बई में बच्चों को मिन अनुसार भोजन एवं नास्ता नही दिया जाने के कारण एवं कम मात्रा में भोजन देने के कारण 1- सप्तश्रृंगी स्वसहायता समुह एवं रानी दुर्गावती स्वसहायता समूह को नोटिस जारी किया गया । अनुपस्थित शिक्षको के विरूद्ध नियमानुसार बी.ई.ओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।