Breaking News

राहत सामग्री का वितरण

मनीष छाबड़ा की रिपोर्ट

धामनोद । कारम नदी बांध आपदा में जो परिवार प्रभावित हुए उन्हें राहत सामग्री वितरित करने हेतु लायंस क्लब धामनोद की अनुशंसा पर लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 G1 द्वारा तत्काल प्रोजेक्ट
बनाकर इंटरनेशनल में अप्लाई कर पीड़ितों के लिए राहत सामग्री जिसमें बर्तन, कंबल, फूड पैकेट एवं दवाइयां भेजी।

 

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर साधना सोडानी कुलभूषण मित्तल यश शर्मा राम जाट नम्रता बिहाणी रीजन चेयरपर्सन लायन मनोज सिंघल आदि की उपस्थिति में क्लब द्वारा आपदा प्रभावित सभी ग्रामीणों को राहत सामग्री का वितरण किया व उनसे चर्चा कर उनके दर्द को साझा किया।

 

साथ ही रीजन चेयरपर्सन मनोज सिंघल द्वारा भविष्य में भी स्वास्थ्य केम्प लगाकर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष विष्णु पाटीदार मनोज नाहर राजेश पारीक सहित सदस्य उपस्तिथ थे। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच सेवंता करण सिंह का भी सम्मान किया। रीजन चेयरपर्सन मनोज सिंघल ने अपनी क्लब ऑफिसर्स मीट भी यही सम्पन्न की व कहा कि ऑफिसर्स मीट में होने वाले खर्च को बचा कर उस पैसे को पीड़ित मानवता की सेवा में खर्च किया जाएगा पूरे वर्ष सेवा कार्य किए जाएंगे जिसमें क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त करना कपड़े के झोले वितरित करना नेत्रदान करवाना व नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करना, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का निःशुल्क इलाज करवाना, दवाइयां वितरित करवाना आदि कार्य वर्षभर लायंस के माध्यम से किए जाएंगे और रीजन के जो भी क्लब अच्छा कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन राजेश पारीक एवं आभार डॉ मनोज नाहर ने माना।

About Live-Editor

Check Also

108 घुटना प्रत्यारोपण का लक्ष्य था, 216 रजिस्ट्रेशन हो गये। – 153 मरीज़ों का चयन घुटना प्रत्यारोपण हेतु हो गया।

–108 घुटना प्रत्यारोपण का लक्ष्य था, 216 रजिस्ट्रेशन हो गये। – 153 मरीज़ों का चयन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *