Breaking News

7 वर्ष पूर्ण होने पर बंधन बैंक बैंकिंग यूनिट का मनाया जन्मदिन*

वासुदेव वाणी की रिपोर्ट

अलीराजपुर| 23 अगस्त को बंधन बैंक बैंकिंग यूनिट अलीराजपुर बंधन बैंक का बर्थडे मनाया गया |जिसमें बंधन बैंक ग्राहकों को केक काटकर बंधन बैंक के बारे में बताया गया| इस अवसर पर बंधन बैंक के समस्त स्टाफ एवं कस्टमर उपस्थित थे वही बंधन बैंक बैंकिंग यूनिट हेड विशाल मारू द्वारा अपने ग्राहकों को बताया गया कि बंधन बैंक को बैंकिंग कार्य करते हुए आज 7 साल पूरे हुए 7 साल पहले बंधन बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड के रूप में कार्य करती थी उक्त संस्था को 23 अगस्त 2015 को बैंकिंग लाइसेंस मिला था

जबसे बंधन ने एक बैंक के रूप में कार्य करना शुरू किया और अपने ग्राहकों को माइक्रो लोन देकर छोटा-छोटा बिजनेस के लिए प्रेरित करती है एवं उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है| वहीं उपस्थित ब्रांच के ऐरिया हेड सोमनाथ मुखर्जी द्वारा कस्टमर को केक खिलाकर बधाई दी एवं बंधन बैंक के प्रोडक्ट के बारे में बताया गया|

इस अवसर पर बैंक के एरिया हेड सोमनाथ मुखर्जी , बीयु मैनेजर विशाल मारू, स्टाफ राम सिंह , लक्ष्मीनारायण चौहान ,नारायण बघेल, रमसू भाभर, संतोष बघेल,विशाल सूर्यवंशी उपस्थित थे!

About Live-Editor

Check Also

Azad hindustan e paper 16 may 23

आज़ाद हिंदुस्तान ई पेपर 16 मई 2023।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *