Breaking News

केबी कंस्ट्रक्शन से  40 लाख की रिकवरी व ब्लेक लिस्टेट करने की कार्यवाही जारी

केबी कंस्ट्रक्शन से  40 लाख की रिकवरी व ब्लेक लिस्टेट करने की कार्यवाही जारी
  बड़वाह — शाह के वार्ड क्रमांक 2 में  सीआईएसएफ गेट से उत्कृष्ट विद्यालय तक  करीब 60 लाख रुपए से अधिक की लागत से सीसी रोड का निर्माण करने वाली के बी कंस्ट्रक्शन बड़वाह के द्वारा बनाए गए रोड को सीएमओ केशव सिंह सगर ने घटिया क्वालिटी का कंडम  घोषित किया है। साथ ही ठेकेदार से 40 लाख रुपए की रिकवरी भी की जा रही है। व जल्द ही ठेकेदार बाबू भाई शीना की केबी कंस्ट्रक्शन को ब्लेक लिस्टेट घोषित करने की कार्यवाही भी की जा रही है।नगर पालिका सीएमओ केशव सिंह सगर ने बताया कि वार्ड दो में बनाए गए रोड की गुणवत्ता को लेकर नागरिकों द्वारा शिकायत की गई थी। जिसको लेकर निकाय की लोक निर्माण शाखा द्वारा रोड की गुणवत्ता की जांच को लेकर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को दिनाक 13/4/2022 को पत्र लिखा था। जिसके संबंध में 28/4/22 को कार्यपालन यंत्री द्वारा ठेकेदार के समक्ष उक्त सीसी रोड की कोर कटिंग कराई गई थी। व 17/5/22 को सैंपल जांच के लिए शासकीय इंजीनियर कॉलेज उज्जैन तथा प्रिसीजन टेस्ट लैब एंड कंसलटेंट बिचोली हैप्सी इंदौर भेजी गई थी।जिसमे दोनो ही आई जांचरिपोर्टों में सैंपल मानक स्तर से भी अत्यंत कम पाए गए।जिसके अनुसार सीएमओ ने उक्त रोड को कंडम घोषित किया है।पश्चात रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार उक्त रोड को डिस्मेंटल कराए जाकर नवीन रोड का निर्माण कराए जाने हेतु आदेशित किया गया था। अगर पुनः रोड का निर्माण नही किया गया तो इसको लेकर ठेकेदार को करीब 40 लाख रुपए से अधिक के किए गए भुगतान की राशि निकाय में जमा करने हेतु आदेशित किया गया। साथ ही ठेकेदार को ब्लेक लिसटेट करने की कार्यवाही भी की जा रही हैं।हैं

About Live-Editor

Check Also

सफाई अपनाओ -बीमारी भगाओ अभियान एवं मंडी में आने वाले कावड़ यात्रियों की सुविधा हेतु नपा द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

  नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश जी गुप्ता,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कुलदीप जी किंशुक, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *