करही-रूपेश डाकोलिया
दाह संस्कार के लिए जलाऊ लकड़ी की मांग को लेकर नगर परिषद ने दिया वन विभाग को पत्र।जल्द उपलब्ध होगा जलाऊ लकड़ी का आवंटन
करही । गत कई महीनों से नगर के लकड़ी डिपो में दाह संस्कार के लिए जलाऊ लकड़ी नहीं होने से लोगो को इंधर उधर भटक कर लकड़ी एकत्रित कर शवों को दाह संस्कार करना पड़ रहा था जिसकी शिकायत स्थानीय लोगो ने नगर परिषद से की थी जिसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष नंदकिशोर खेडेकर , उपाध्यक्ष महेश आसवानी ,वरिष्ठ समजसेवी अजीत छाजेड़ ,पार्षद राजेश डोसी,पार्षद प्रतिनिधि बंसंत यादव ,रितेश नामदेव,अजा मंडल अध्यक्ष लच्छी राम नागरे ,कलम राठौड़ आदि ने शनिवार 4 बजे वन विभाग पाडल्या कार्यालय पहुंच कर रेंजर विष्णु पाटीदार को एक पत्र सोप कर जलाऊ लकड़ी जल्द उपलब्ध कराने की साथ ही डिपो में भी हर महीने लकड़ी का पर्याप्त आवंटन करने की बात कही । रेंजर पाटीदार ने बड़वाह वरिष्ठ कार्यालय बात कर जल्द लकड़ी उपलब्ध कराने की बात कही ।
अध्यक्ष नंद किशोर खेडेकर ने बताया जलाऊ लकड़ी के संबध में रेंजर महोदय से बात हुई है जल्द लकड़ी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी जलाऊ लकड़ी को लेकर नगर के लोगो ने वन विभाग के अधिकारियों से मांग की थी पर तब एक ट्रक बड़ी मुश्किल से लकड़ी उपलब्ध हो पाई थी जिसके बाद से अब तक लोगो को पर्याप्त मात्रा में जलाऊ उपलब्ध नहीं हो पाई जिसके कारण दाह संस्कार के लिए लोगो को इधर उधर भटक कर लकड़ी का जुगाड करना पड़ रहा है ।