बड़वाह-तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह की अध्यक्ष एवं प्रथम जिला व अपर सत्र न्यायाधीश डाक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती विकसिता मरकाम, श्रीमती आरती सिंह व मुकेश कोरी द्वारा उप जेल बड़वाह में बंदियों के बीच उपस्थित होकर उनकी समस्याओं को जाना ।
न्यायाधीश शुभ्रा सिंह ने बंदियों को जेल नियमों का पालन करते हुए उत्तम व्यवहार की सलाह दी। न्यायाधीश शुभ्रा सिंह द्वारा जेलर श्याम सिंह वर्मा सर को बंदियो के लिए के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर लगाने के लिए कहा।
जिन बंदियो की अपील नहीं हुई है उन बंदियो की अपील करने के हेतु निर्देशित किया।न्यायाधीशगण द्वारा बन्दियों को दिए जाने वाले नाश्ते, भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। बन्दियों को उनके परिजनों से मिलाने का भी अपना निर्धारित समय है, जिससे वह अपने परिजनों से आसानी से बातचीत कर पाते हैं, ऐसी ही अन्य समस्याओं के संबंध में न्यायाधीशगण द्वारा जेलर श्याम वर्मा के माध्यम से बंदियों की समस्या हल करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पैरालीगल वालंटियर दीपमाला शर्मा को न्यायाधीश शुभ्रा सिंह द्वारा निर्देश दिए गए कि जिन बंदियो की मुलाकात नहीं आती है उनके परिवार जनों तक सुचना पहुचाए तथा जो बंदी के परिजन मिलने नहीं आते और बंदी की जमानत नहीं करवाना चाहते उनकी कांउसलिंग विधिक सहायता केंद्र पर बुलवाकर की जाए।पैरालिगल वालंटियर कु.दीपमाला शर्मा, न्यायालय कर्मचारी प्रदीप पाराशर व जेल स्टाफ की भी इस विधिक शिविर में उपस्थिति रही।