Breaking News

जयस आदिवासी युवा शक्ति द्वारा  पर्यटन मंत्री को गिरफ्तार करने की मांग

पानसेमल /खेतिया (सतीश केवट,राजू गायकवाड़)

जयस आदिवासी युवा शक्ति द्वारा  पर्यटन मंत्री को गिरफ्तार करने की मांग*
पानसेमल एवं खेतिया के जयस आदिवासी युवा शक्ति द्वारा मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर द्वारा जयस संगठन को देश द्रोही बताया गया ,तथा संगठन को समाप्त करने का आव्हान किया गया एवं जयस संगठन के विरुद्ध में गलत बयानबाजी करने के विरोध में उषा ठाकुर का पुतला दहन किया गया एवं पुलिस थाने पहुंचकर समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण )के अधिनियम 1989 व आईपीसी 124 A ,153 A ,153 B ,504 505(1)B अन्तर्गत एफआईआर करने के बाद तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई उनके द्वारा बताया गया कि इस बयानबाजी से संगठन के सभी कार्यकर्ता आहत हुए हे , और इस बयान से समस्त आदिवासी समुदाय के प्रति किसी हिंसक घटना ,सामाजिक अशांति,वैमनस्य भाव ,तथा एकता अखंडता को खतरा होना प्रतीत होता दिख रहा है एवं समस्त आदिवासी समाज को खतरा सा पैदा हो गया है।
इसी की मांग को लेकर आज जयस संगठन द्वारा नगर के मुख्य मार्ग से लेकर पुलिस थाने तक रैली निकली गई। रैली में पानसेमल नगर के जयस राजा चौहान ( जिला सचिव )सुरेश डुडवे ( जिला सहसचिव )चेतना पटेल
नीलेश चौहान ( ब्लाक अध्यक्ष ) निखिल नरगावे ( ब्लाकउपाध्यक्ष)अभिषेक जाधव ( ब्लाक उपाध्यक्ष)
बादल सेनानी ( ब्लाक संयोजक )शिव चौहान ( ब्लाक मीडिया प्रभारी )मयूर परमार,रवि ठाकुर,राहुल बर्डे,आकाश भोसले,आशुतोष चौहान मौजूद थे।

  • वहीं नगर खेतिया जयस के पंकज चौहान,अंकलेश असिले,दिनेश चेतन पटेल,वीरू बर्डे, भोसले पेंटर, खेडकर, चेतन ठाकुर, राजा चौहान, मनोज सोलंकी,कमल पटेल, मनोज डावर, रोहित चौहान, सुनिल वास्कले, अनिल शितोले, विजय भाई, दिनुराज भोसले, सागर भोसले, पन्नालाल भोसले,निलेश शितोले, राहुल शितोले ग्राम भातक़ी बांदरियाबड उपस्थिति रहे।

About live1234

Check Also

अधिकारी लगे अपने कार्यालय कर्मचारी को बचाने में। मामला नगर परिषद पलसूद का।

बड़वानी से नरेश रायक की रिपोर्ट ,,एसडीम राजपुर के निर्देशन के बाद भी कार्यालय नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *