Breaking News

लाखों रूपये के डीजल सहित 02 बोलेरो पिकप वाहन चोरी करने वाले 02 आरोपी गुना पुलिस की मदद से पुलिस थाना मांधाता की गिरफ्त में

 

ललित दुबे की रिपोर्ट

आरोपियों द्वारा 18/12/22 को पुलिस थाना मांधाता क्षेत्रांतर्गत इंदौर इच्छापुर हाईवे स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से 02 बोलरो पिकप वाहन जिसमे लाखो रुपए का डीजल रखा था दोनो वाहनों सहित देर रात चोरी किये थे

आरोपियों के कब्जे से 15 लाख रूपये कीमत के 02 बोलेरों पिकप वाहन एवं उसमे रखी 120 केनो में भरा 02 लाख कीमत का 2400 लीटर डीजल कुल कीमती 17 लाख का माल जप्त

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा श्री विवेक सिंह (भा. पु. से.) द्वारा खंडवा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीयों को चोरी, लूट, गृहभेदन के आरोपियों की धरपकड़ हेतु आदेशित निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा (शहर) श्रीमती सीमा अलावा तथा एसडीओपी महोदय पुनासा खंडवा श्री राकेश पेंड्रो के निर्देशन में पुलिस थाना मांधाता की टीम द्वारा दिनांक 18/12/22 को पुलिस थाना मांधाता क्षेत्रांतर्गत इंदौर इच्छापुर हाईवे स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से 02 बोलरो पिकप वाहन जिसमे लाखो रुपए का डीजल रखा था को चोरी करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है|

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनांक 19/12/22 को फरियादी चमन पिता गिरधारी लाल पाटीदार निवासी जेठवाय थाना बड़वाह जिला खरगोन ने थाना मांधाता पर आकर बताया की उसके परिचित यशवंत ने बताया की उसके 02 बोलेरो पिकप वाहन रिलायंस जियो में संबद्ध है जिसे उसने दिनांक 18/12/22 को दोपहर करीब 02 बजे इंदौर इच्छापुर हाईवे स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर खड़ा किया था और उसके ड्राइवर व हेल्पर को खाना खाकर आराम कर शाम को तैयार रहने को बोला था जब वह शाम को खरगोन से काम बाद वापस आया तो देखा उसके दोनो बोलेरो पिकप वाहन जिसमे लाखो रुपए का डीजल भरा था जब नही मिले तो ड्राइवर और हेल्पर को कॉल लगाने पर नंबर बंद आए। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना मांधाता पर अपराध धारा 379 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण सदर में कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी जगह सूचित कर अलर्ट किया गया जिस पर गुना पुलिस थाना धरणावदा की पुलिस चौकी रूठियाई द्वारा दोनो चुराए गए वाहनों को डीजल सहित आरोपियों 1. संतोष पिता सीताराम तोमर, 34 वर्ष निवासी गोले का मंदिर ग्वालियर, 2. सचेंद्र पिता छत्रपाल सिंह, 26 वर्ष निवासी मथुपुरा जिला झांसी UP को चेकिंग में पकड़कर आरोपियों के कब्जे से 15 लाख रूपये कीमत के 02 बोलेरों पिकप वाहन एवं उसमे रखी 120 केनो में भरा 02 लाख कीमत का 2400 लीटर डीजल कुल कीमती 17 लाख का माल जप्त किया गया एवं सूचना के आधार पर तत्काल ही पुलिस थाना मांधाता द्वारा आरोपियों को गुना पुलिस से अभिरक्षा में लेकर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से बाद आदेश जिला जेल दाखिल किया गया।

आरोपीयों को तत्काल गिरफ्तार करने व प्रकरण का संपूर्ण माल बरामद कर कार्यवाही करने में गुना पुलिस सहित थाना मांधाता प्रभारी बलजीत सिंह, चौकी प्रभारी मोरटक्का उप निरीक्षक राजेंद्र सायदे, आरक्षक संतोष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आज़ाद हिंदुस्तान लाइव के लिए ओम्कारेश्वर से ललित दुबे की रिपोर्ट

About Live-Editor

Check Also

जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के महंत श्री मंगलदास जी त्यागी भाजपा मण्डल मीडिया प्रभारी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

ओंकारेश्वर से ललित दुबे की रिपोर्ट तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *