Breaking News

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अलीराजपुर पुलिस की चाक चौबंध व्यवस्था। सीमावर्ती क्षेत्रों मे रखी जा रही निगाह। उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में आजादनगर में अवैध शराब पर बडी कार्यवाही की गई।

वासुदेव वाणी की रिपोर्ट

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सीमावर्ती गुजरात राज्य के जिला छोटा उदयपुर एवं दाहोद में दिनांक 05 दिसम्बर को होनें वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अलीराजपुर पुलिस विगत 02 माह पूर्व से ही संपूर्ण तैयारियों के साथ सीमावर्ती क्षैत्रों में लगातार निगाह रखकर सामाजिक तत्वों पर कार्यवाही कर रही है, इसी कडी में थाना आजादनगर क्षेत्रार्न्गत अवैध शराब के विरूद्ध SDOP जोबट नीरज नामदेव के निर्देशन में बडी कार्यवाही करने मे सफलता मिली।
थाना आजादनगर पुलिस को ग्राम अमनकुआ झौतराडा फलिया मे बडी मात्रा मे अवैधरूप से शराब घर में संगृहित रखे होनें की सूचना मुखबीर से मिली, जिस पर आजादनगर पुलिस के द्वारा थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक एस0आर0 जमरा के नेतृत्व में अवैध शराब की धरपकड हेतु तत्परता से अपनी टीम तैयार की गई तथा मुखबीर द्वारा बताये स्थान से शराब को अन्यत्र न जानें पाये इस हेतु सभी रास्तों पर लगनें वाले पाइण्टों को भी मुश्तैद कर दिया गया, पश्चात आजादनगर पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर द्वारा बताये गये ग्राम अमनकुआ झौतराडा फलिया दलसिंह पिता रकसिंह के यहां दबिश दि गई, जहां पाया गया कि दलसिंह के मकान में बडी मात्रा मे 38 पेटी रॉयल स्पेशल न्यू व्हिस्की की पेटीयॉं एवं 51 पेटी माउण्टस बीयर की अवैधरूप से संगृहित कर रखी हुई थी। आजादनगर पुलिस टीम के द्वारा उक्त 89 पेटी शराब 940 बल्क लीटर कीमती 3,20,040रू0 की आरोपी दलसिंह को गिरफतार कर जप्त की गई तथा आरोपी के विरूद्ध थाना आजादनगर में
अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक – 429/2022 धारा- 34(2),36 आबकारी एक्ट का दर्ज कर, विवेचना मे लिया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक एस0आर0 जमरा, उनि कमलसिंह नायक, उनि जयराम वसुनिया, सउनि फारूख, आर जैराम, आर भारत, आर आनन्द एवं मआर रेली की टीम के द्वारा की गई है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने कार्यवाही के लिये पूरी टीम को बधाई दी एवं विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरस्कृत करनें की घोषणा भी की है।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुजरात राज्य के सीमावर्ती जिला छोटा उदयपुर एवं दाहोद मे होने वाले विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा चुनाव निर्विघ्‍न, भयमुक्‍त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्‍न कराये जानें के उददेश्‍य से संपूर्ण जिलें में असामाजिक तत्‍वों एवं गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही है तथा चुनाव आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशों का सख्‍ती से पालन करवाया जा रहा है ताकि अलीराजपुर पुलिस के सकारात्मक सहयोग से सीमावर्ती क्षेत्रों मे चुनाव पूर्व भयमुक्‍त वातावरण निर्मित कर, शांतिपूर्वक मतदान की कार्यवाही करवाई जा सके।

About Live-Editor

Check Also

Azad hindustan e paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *