Breaking News

दूरदर्शन की टीम दिल्ली से पहुंची सेल्दा ग्राम किया सतपुड़ांचल के कृषि नवाचार का अवलोकन ,श्री अन्न उत्पादन की विभिन्न परम्परागत तकनीकों पर की ग्रामीणों से चर्चा

 

शाहपुर ब्लाक मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर ग्राम शेल्दा में बुधवार को प्रातः 9 बजे पहुंची दूरदर्शन दिल्ली की टीम
सतपुड़ांचल फार्मर प्रोडूसर कंपनी द्वारा किये जा रहे श्री अन्न कृषि नवाचार की जानकारी ली

पुरखो से चली आ रही परम्परिक खेती को छोड़ किसान गेहू चना मक्का लगा कर कर रहे निरंतर घाटे की खेती अधिक लाभ के चलते अधिक खाद व दवाइयों से बना रहे जमीन को बंजर
सतपुड़ांचल के शेयर धारक किसान एक एक एकड़ अनउपजाऊ जमीन में करेंगे कोदो कुटकी की पारम्परिक खेती
सतपुड़ांचल फार्मर प्रोडूसर कंपनी द्वारा 2075 आदिवासी महिलाओं के परम्परागत कृषि तकनीकको स्मरण करा कर श्री अन्न के उत्पादन प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग की जानकारी शेल्दा ग्राम में चौपाल लगा कर साझा की इस चौपाल में कंपनी के शेयर धारक किसान ,डयरेक्टर जिले के कृषि एवं उद्दायन विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए दूरदर्शन की टीम ने उपस्थित महिला किसानो से जाना की कंपनी के माध्यम से वह कैसे कोदो कुटकी की जैविक खेती कर रहे है और प्रोसेसिंग को लेकर उनकी क्या तैयारी है किसान दीदियो ने बताया की हम बंजर भूमि पर बिना खाद दवाई के जैविक कोदो कुटकी का प्राकृतिक उत्पादन कर रहे है और सतपुड़ांचल कंपनी इसे अच्छे दाम पर खरीद रही है कंपनी की डायरेक्टर सरिता एवं यशोदा ने बताया की नाबार्ड की मदत से कंपनी का निमार्ण 2020 में किया गया था हम जल्दी ही कोदो कुटकी की प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना कर रहे है। इसके प्रोडक्ट को यही से पैक कर बाजार में लेकर जल्द ही उतरने वाले है। जिससे यहाँ की दीदियो को रोजगार भी उपलब्ध होगा साथ ही ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और सभी दीदी अपने पैरो पे खड़े हो सकेगी। दूरदरशन टीम ने ग्राम के बुजुर्गो से चर्च कर जाना की कोदो कुटकी खाने से अभी तक उन्हें इलाज की कोई जरुरत ही नहीं पड़ी है हम आज भी अपने खेतो में जाकर घंटो महनत का काम करते है और श्री अन्न का उत्पादन करते है।
दूरदरशन टीम ने आदिवासी संस्कृति , लोक नृत्य भी देखा उनका रहन सहन खाना पीना आदि की जानकारी भी ग्रामीणों से साझा की खून पीने को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि हमारे पुरखों से कोदो कुटकी और पेज भी कर अपना भरण-पोषण करते थे

About Live-Editor

Check Also

अमर शहीद राजेंद्र यादव के स्मारक पर अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित किए – कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या मशाल रैली निकालकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

  खरगोन से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट खरगोन। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 25वें कारगिल विजय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *