वासुदेव वाणी
भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न।
अलीराजपुर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जोबट विधानसभा क्षेत्र के उदयगढ़ मंडल के सभी सोशल मीडिया संबंधित और मंडल के पदाधिकारियों को भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया का प्रशिक्षण आयोजित किया। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष परवाल, जोबट के पूर्व विधायक माधव सिंह डावर, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विकास माहेश्वरी, जिला महामंत्री एवं आईटी व सोशल मीडिया विभाग के प्रभारी मांगीलाल चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू मुवेल के साथ ही आदि ने उक्त प्रशिक्षण को संबोधित किया है।
भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष परवाल ने सोशल मीडिया प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि इस युग में सोशल मीडिया प्रत्येक बूथ पर जाकर भाजपा सरकार की अनेक प्रकार की गतिविधि और जन कल्याणकारी योजना प्रत्येक मतदाता तक पहुंचा कर भाजपा समर्थित विचार को प्रकट करने और महत्वकांक्षी योजना से निचले स्तर के व्यक्ति को जोड़ने की बात की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जोबट के पूर्व विधायक माधव सिंह डावर ने भी आईटी सेल के टेक्नोलॉजी से अवगत करवाते हुए उन्होंने अनेक उदाहरण विस्तार से दिए और संगठन के ऐप, टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अनेक प्लेटफार्म पर आईटी सेल किस प्रकार से काम कर रहा उसकी भी उन्होंने जानकारी दी और हर पल-पल की राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक की योजनाएं अनेक प्लेटफार्म में इस संचार की क्रांति में जन-जन तक पहुंचने की बात की और यहां के मतदाताओं तो किस प्रकार से पहुंचाया जाए उस पर भी उन्होंने सोशल मीडिया से जुड़े जिम्मेदार पदाधिकारियों को जानकारी से अवगत करवाया। मांगीलाल चौहान ने भी प्रत्येक बूथ स्तर के दायित्व निभा रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं से उनकी जिम्मेदारी को निर्माण करने हेतु निर्देशित करते हुए उन्होंने भी मार्गदर्शन दिया है। प्रशिक्षण के दौरान सोशल नेटवर्क ओं को तेजी से बढ़ाने और भाजपा समर्थित पोस्टर और अन्य प्रकार की गतिविधि का संचालन करने तो उन्होंने प्रोजेक्ट के माध्यम से भी जिम्मेदार पदाधिकारी और आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के पदाधिकारियों को जानकारी से अवगत करवाया और सभी प्लेटफार्म किस प्रकार से तैयार किया जाए उस पर भी जानकारी से अवगत करवाया गया।
इस मौके पर सोशल मीडिया जिला संयोजक सिद्धेश्वर शर्मा, अभिषेक गुप्ता और भाजपा के आईटी सेल एवं सोशल मीडिया से जुड़े प्रत्येक बूथ लेवल के संयोजक भी उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागिता की है सोशल मीडिया जिला संयोजक सिद्धेश्वर शर्मा ने बताया कि जिले के सभी मंडल पर प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें उदयगढ़ से प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु करना बताया है।