हेमराज मालवीय दवाना ठीकरी
बिजली के खम्बे पर अपनी शर्ट से फांसी लगाकर दी किसान ने अपनी जान ।
ठीकरी। ठीकरी के पास आनंद बैड़ी खलटाका का पुलिस एरिया मे गुरुवार को एक अधेड़ ने बिजली के खम्भे पर अपने शर्ट से फांसी लगाकर जान दे दी। मामले की जानकारी लगते ही ग्राम के लोग एव परिजन घटना स्थल पर पहुचे। नगर के सुल्तान खान के खेत मे स्थित बिजली के पोल पर खेत पड़ोसी ने मृतक को लटके हुए देख आसपास के रहवासियों को सूचना की। साथ ही खलटाका पुलिस मौके पर पहुची। मृतक का नाम नारायण 42 पिता दयाराम निवासी ठीकरी के रूप में शिनाख्त की गई। फाँसी लगाने का कारण अभी अज्ञात है। शव को खम्भे से नीचे उतराकर कसरावद हॉस्पिटल भेजा गया। एएसआई लक्ष्मण राठौड़ ने मौके का पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराया। एवं परिजनों को सौपा। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।