Breaking News

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओ लिए सेम्पल।

अखिलेश भावसार -बिस्टान

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ लिए सेम्पल।

बिस्टान-महिला बाल विकास परियोजना भगवानपुरा के अंतर्गत अनकवाड़ी सेक्टर की एक आगनवाडी कार्यकर्ता के संक्रमित पाये जाने के बाद विभाग में हड़कम्प मच गया। सेक्टर अंतर्गत 27आगनवाडी केंद्रों की कार्यकर्ता ओर सहायिकाओ के शुक्रवार को दोबारा 26 कार्यकर्ताओं के कोरोना सेम्पलिंग लीये गये। स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुरा के मेडिकल ऑफिसर अश्विन वर्मा ने बताया कि 20 अगस्त को सेक्टर पर मासिक बैठक के दौरान 38 कार्यकर्ता ओर सहायिकाओं के सेम्पल लिये गये थे जिसमें बनहेर आगनवाडी केंद्र की एक कार्यकर्ता की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट 26 अगस्त को आई थी। इस बीच 25 अगस्त को सेक्टर पर सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा बैठक ली गई थी इसमें संक्रमित महिला भी उपस्थित थी। देरी से रिपोर्ट आने के कारण संक्रमित कार्यकर्ता सेक्टर की पर्यवेक्षक ओर अन्य कार्यकर्ताओं से मिलना निरन्तर जारी रहा इस कारण सेक्टर की कार्यकर्ताओं में संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है। ज्ञात रहे कि कोरोना संक्रमण के कारण शासन की गाईड लाईन अनुसार सभी आयोजन प्रयोजन लगभग बन्द है लेकिन अनकबाड़ी सेक्टर में 27 आगनवाडी केंन्द्रों की सहायिका व कार्यकर्ता बैठको में निरंतर उपस्थित हो रही है ओर एक कार्यकर्ता के संक्रमित होने के बाद भी बैठकों का दौर जारी है। पर्यवेक्षक वहीदा खान ने बताया कि सेक्टर पर अगस्त में चार बार बैठक हो चुकी है। इस सम्बन्ध में महिला एवं बाल विकास विभाग की भगवानपुरा परियोजना अधिकारी योजना जिनसिवाल ने बताया कि शासन की गाईड लाईन अनुसार उचित नही है लेकिन क्या करे शासकिय कार्य प्रभावित होता है। इसलिये बैठक ली जाती है।

About live1234

Check Also

ओकार पर्वत पर निवासरत फौजी बाबा का हुआ मर्डर

मांधाता थाना क्षेत्र के ओकार पर्वत पर निवासरत फौजी बाबा का हुआ मर्डर मौके पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *