Breaking News

मांगे नहीं मानी तो यात्री बसों पर नहीं जाएंगे चालक और परिचालक।बैठक में लिया निर्णय।

कसरावद-राजू पटेल

मांगे नहीं मानी तो यात्री बसों पर नहीं जाएंगे चालक और परिचालक।बैठक में लिया निर्णय।

आगामी दिनों हजारों की संख्या में एकत्रित होकर नेशनल हाईवे पर निकालेंगे पैदल मार्च करेंगे प्रदर्शन।

गुरुवार को कसरावद की कृषि उपज मंडी परिसर में भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले भारतीय मजदूर चालक परिचालक संघ की जिला इकाई के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में चालक परिचालक व हेल्पर उपस्थित थे बैठक में निर्णय लिया गया चालक परिचालक व हेल्पर के हित में सरकार निर्णय लें, बार-बार मांग के बाद भी सरकार चालक परिचालकों की ओर ध्यान नहीं दे कर हित में निर्णय नहीं ले रही है जिससे अब जिले सहित पूरे प्रदेश के चालक परिचालक सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे, साथ ही कोई भी बस नहीं चलने दी जाएगी,बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार 9 हजार रुपये प्रति माह के अनुसार कोरोना काल का 5 माह का वेतन व मोटर वाहन चालक परिचालक कल्याण योजना लागू के साथ ही यात्री बसे चालू होने पर चालक परिचालक को कोरोना योद्धा घोषित किया जाय,भारतीय मजदूर चालक परिचालक संघ के संभाग अध्यक्ष मनोज कुमरावत ने बताया कि सरकार यदि मांगे नहीं मानती तो आगामी दिनों में निमरानी से खलघाट तक संभागीय स्तर पर हजारों की संख्या में चालक परिचालक एकत्रित होकर पैदल मार्च निकालकर सरकार से अपनी मांग मंगवाने के लिए प्रदर्शन करेंगे, बैठक के दौरान भारतीय मजदूर संघ के जिला संयोजक पंकज मलतारे,जिला मंत्री नरेंद्र पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में चालक, परिचालक व हेल्पर मौजूद थे।

About live1234

Check Also

सफाई अपनाओ -बीमारी भगाओ अभियान एवं मंडी में आने वाले कावड़ यात्रियों की सुविधा हेतु नपा द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

  नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश जी गुप्ता,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कुलदीप जी किंशुक, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *