Breaking News

कार्यवाही के लिए अधिकारी पिकअप में बैठकर पहुँचे उत्खनन क्षेत्र तक

एक-एक पोकलेन व जेसीबी सहित पांच ट्रेक्टरों पर खनिज और राजस्व विभाग की कार्यवाही

रविवार को खनिज राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में एक-एक पोकलेन और जेसीबी तथा पांच ट्रेक्टरों पर अवैध रेत उत्खनन करते पकड़ा है। इस कार्यवाही के लिए अधिकारियों को पिकअप का सहारा लेना पड़ा। खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि पहले भी इस क्षेत्र में अवैध रेत खननकर्ताओं पर कार्यवाही की कोशिश की गई थी। लेकिन उत्खननकर्ता अपने मुखबिरों के सहारे जानकारी रखते हैं। जैसे ही कुछ शंका हो तो भाग जाते हैं। मगर रविवार को मैं और अमला पीली बरसाती ढकी पिकअप में बैठकर स्थल सेजगांव तक पहुँचे। इस कारण समय पर पता नही चला उसके बाद कार्यवाही की गई। हालांकि उत्खननकर्ता भागने के प्रयास करते रहे। जप्त किये गए वाहनों को करही थाने में रखा गया है। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार श्री मनीष जैन, टीआई श्री पीएन गोयल, नायब तहसीलदार श्री कैलाश डामोर व राजस्व तथा खनिज विभाग का अमला मौजूद रहा।

About Live-Editor

Check Also

जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के महंत श्री मंगलदास जी त्यागी भाजपा मण्डल मीडिया प्रभारी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

ओंकारेश्वर से ललित दुबे की रिपोर्ट तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *