बड़वाह : विगत कुछ दिनों पूर्व राजस्थान में तबाही मचाने के बाद लंबी वायरस ने अपनी चपेट में अब मध्यप्रदेश की गायों को को ले लिया है । जिस तरह मनुष्य में कोरोनावायरस तेजी से फैला था उसी तर्ज पर गोधन पर लंपी वायरस ने अटैक किया है इसका उपचार भी उसी तरह किया जा सकता है जैसे कोरोना का किया था । वायरस फैलने से बचाने के लिए गायों को आपस में दूरी रखना ओर बीमारी से ग्रसित गायों को उपचार हेतु प्रथक से व्यवस्था करना अब अत्यंत आवश्यक हो गया है । नगर के गौ भक्तों ने इसके लिए गुहार लगाई और खंडवा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी ने गौमाताओं में भयावह रूप से फैल रहे लंपी वायरस से ग्रसित गौमाताओं के सामूहिक इलाज के लिए आइसीयू वार्ड (वायरस से बचाव हेतु क़्वारन्टीन करने) बनाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए । अधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए कृषि उपज मंडी स्थित स्थान को चिन्हित किया है व मौखिक स्वीकृति दी ।
सांसद महोदय की गौमाताओं के स्वास्थ्य के प्रति तत्परता एवं संवेदना के लिए नगर के गौ भक्तों, बाबूलाल जी अग्रवाल,सोनाली पवार टोनी शर्मा, अखलेश खंडेलवाल, यशराज राणा, विशाल वर्मा, जयंत मालाकार, मिताली पाल, हिमांशु जैन, गुडलक पाल, यश चन्द्रवँशी,आदि ने हर्ष व्यक्त किया। उक्त जानकारी सांसद कार्यालय प्रभारी ब्रजेश यादव ने दी ।
Tags public
Check Also
जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के महंत श्री मंगलदास जी त्यागी भाजपा मण्डल मीडिया प्रभारी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
ओंकारेश्वर से ललित दुबे की रिपोर्ट तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के …