जोबट -वासुदेव वाणी।
व्यापारियों के सहयोग से जोबट को नंबर एक अनाज मंडी बनाना लक्ष्य। एसडीएम सिंह।
25 नवम्बर को शुभ महूर्त में होगी उपज की नीलामी।
जोबट। अधिकारी देवकीनंदन सिंह ने अनाज व्यापारियों के साथ कृषि उपज मंडी को सुचारु रुप से चालू करने के लिए एसडीएम कार्यालय में एक बैठक आहूत की बैठक में किसानों और व्यापारियों को होने वाली असुविधाओं को लेकर मंडी सचिव को निर्देश दिए कि मंडी प्रांगण में साफ-सफाई के साथ एक चौकीदार एवं नाश्ते के लिए कैंटीन को सुचारू रूप से चलाया जाए जिससे व्यापारियों एवं किसानों को सुविधाओं का लाभ मिल सके श्री सिंह ने कहा कि जोबट के अनाज मंडी को व्यापारियों के सहयोग से जिले में नंबर 1 मंडी बनाना हमारा लक्ष्य है अनाज व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंतीलाल वाणी ने वर्तमान में घटती कृषि उपज की आवक लेकर नीलामी प्रक्रिया को 25 नवंबर से चालू करने का आग्रह किया मंडी सचिव चिमनलाल मंडलोई ने बताया कि पूर्व के वर्षो से मंडी की आई वर्तमान में बहुत कम है अगर मंडी प्रांगण में व्यापारी अपनी खरीदी बिक्री करेंगे तो उस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है और किसानों को भी नीलामी प्रक्रिया से उचित दाम मिल सके व्यापारी और किसानों की सुविधाओं को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है बैठक में अनुविभागीय अधिकारी देवकीनंदन सिंह तहसीलदार आलोक वर्मा के साथ मंडी सचिव चिमनलाल मंडलोई, लेखापाल जितेंद्र वाणी, अनाज व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंती लाल वाणी , शांतिलाल जी वाणी, राजेंद्र टवली, जगदीश राठौड़, एसोसिएशन के सचिव दिलीप वाणी, तरुण जैन के साथ खट्टाली एवं जोबट के कई व्यापारी मौजूद थे