Breaking News

दुआओं के साथ 59 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ, कहा निकाह कुबूल। काग्रेस नेता एवं सामजसेवी त्रिलोक राठौड़ ने निकाह में एक लाख रुपये की राशि दी।

बडवाह-नवरत्न मल जैन।

दुआओं के साथ 59 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ, कहा निकाह कुबूल।
काग्रेस नेता एवं सामजसेवी त्रिलोक राठौड़ ने निकाह में एक लाख रुपये की राशि दी।

बडवाह—- गरीब नवाज कमेटी बीएमबी ग्रुप अता ए औलिया कमेटी व मुस्लिम अंजुमन कमेटी एव नगर पालिका परिषद बडवाह द्वारा के तत्वाधन मे सुन्नी इज्तेमाई शादी सम्मेलन का आयोजन मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिक निकाह का आयोजन निशुल्क निकाह सम्मेलन रविवार को धूमधाम से मौलाना आज़ाद मार्ग वार्ड क्रमाक 17 नगर सेठ की बाड़ी में संपन्न हुआ।इस आयोजन में प्रदेश भर के मुस्लिम समुदाय के 59 जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थामकर निकाह कुबूल किया।सभी ने नव विवाहित जोड़ों को मुबारकबाद दी।
सामाजिक संगठनों की ओर से भी उपहार दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान काग्रेस नेता एवं समाजसेवी त्रिलोक राठौड़ द्वारा एक लाख रुपये की राशि विधायक सचिन बिरला 25 हजार रुपये इरफान युनूस खान दवाई बीज वाले रमिंद्र सिंह भाटिया अनिल राय नीलेश सुगचन्द रोकड़िया ने 51 सौ रुपये की राशि व अन्य सामाजिक संगठनों व समिति के द्वारा मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत सभी जोड़ों को चांदी की पायल, सोने का मंगलसूत्र, चांदी बिछिया, थाली, कटोरी, कुकर बर्तनों का पूरा सेट एलसीडी पंखा पलँग गोदरेज अलमारी सिलाई मशीन एवं कपड़ों का सेट प्रदान किया गया।इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक अचिन बिरला त्रिलोक राठौड़ नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल काग्रेस नेता कुलदीपसिंह भाटिया ताराचंद पटेल राणा राजेंद्र सिंह रमिन्द्रसिंह भाटिया अनिल राय महिम ठाकुर चन्द्रपाल सिंह तोमर सैयद मकसूद अली पार्षद मजहर खान भुवनेश सेंगर रोमेश विजयवर्गीय निखलेश खण्डेलवाल रवि एरन जितेंद्र पाटीदार पार्षद रजनी भण्डारी बबलू चौरसिया पार्षद प्रतिनिधि विजय सोनी विजय महाजन साबिर खान गगन भाटिया सहित वसीम गुड्डा शेख अयाज शेख इरफान नोशाद खान एसडीएम बीएस क्लेश एसडीपीओ विनोद कुमार दीक्षित नपा सीएमओ केशवसिंह सगर जनपद सीईओ रोहित पचौरी थाना प्रभारी जगदीश गोयल सहित राजस्व विभाग नपा आमला उपस्थित था।
दोनों पक्षों के भोजन की व्यवस्था भी थी।
इस सम्मेलन में जिन जोड़ों के विवाह आयोजित किए गए उन्हें शासन कि ओर से 11 हजार के नगदी चेक दिए गए एवं 38हजार रुपए की गृहस्थी की सामग्री उपहार के रूप में दी गई। इसमें पलंग, बिस्तर, टेबल फैन, सिलाई मशीन, बर्तन सहित अन्य उपहार सामग्री शामिल थी।नपा कि ओर से अलग-अलग काउंटर बनाए गए। इन काउंटरों से विवाह वाले जोड़ों को सामग्री प्रदान की गई। विवाह में शामिल होने वाले दोनों पक्षों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।
मौलाना ने कराया निकाह।
मुस्लिम वर्ग की 59 बेटियों का विवाह सम्पन्न हुआ।कुछ परिवार यहां वैवाहिक गीत गाते हुए कार्यक्रम स्थल पर आए तो कुछ कार्यक्रम स्थल से ही अपनी बहू को विदा कर गांव ले गए।वहीं निकाह की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए मौलाना मोहम्म्द रेहान रजा साहब शहर काजी हाफ़िज़ गुलाम नबी ए.डी.कलंदर चिस्ती हाफ़िज़ शाहरुख हाफ़िज़ आबिद हाफ़िज़ मौजूद रहे।उन्होंने सभी का निकाह सम्पन्न कराने के बाद निकाहनामा भी तत्काल तैयार किया।
6000 लोगों ने किया सहभोज।
कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों, प्रशासनिक अधिकारियों और घराती एवं बराती ने वर और बधु संग सहभोज का आनंद उठाया। कार्यक्रम में 6000 से अधिक की संख्या में लोग पहुंचे थे।घराती और बराती की गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था की गई थी। ताकि कार्यक्रम स्थल पर कोई असुविधा न हो। काफी संख्या में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी भी आयोजन स्थल पर तैनात रहे ताकि कोई दिक्कत न हो।
मिलकर रहेंगे जन्म-जन्म।
मंच से हाफिजों ने सभी जोड़ों को निकाह का महत्व बताते हुए कहा कि आज से सभी जोड़े एक-दूसरे के सुख-दुख में हमराह होंगे और एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए मिलजुल कर रहेंगे। कुरान शरीफ की हिदायतों का हवाला देते हुए नवयुगलों से कहा गया कि इस्लाम के अनुरूप शौहर-बीबी मिलकर रहेंगे और परिवारों में सामंजस्य बनाकर रहेंगे।
दिखा सेल्फी का क्रेज।
बारात एवं निकाह के बाद नवयुगलों के साथ परिजनों एवं युवतियों ने सेल्फी भी ली। युवाओं में शादी के मौके पर सेल्फी का क्रेज दिखाई दिया।

About Live-Editor

Check Also

सफाई अपनाओ -बीमारी भगाओ अभियान एवं मंडी में आने वाले कावड़ यात्रियों की सुविधा हेतु नपा द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

  नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश जी गुप्ता,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कुलदीप जी किंशुक, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *