छल-कपट व बेईमानी पूर्वक निवेश के नाम पर संपत्ति हड़पने वाले आरोपी पर इनाम घोषित
*खरगोन 16 सितंबर 2020/* छल-कपट व बेईमानी पूर्वक निवेश के नाम पर संपत्ति हड़पने वाले आरोपी पर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरी पिता बलराम निवासी बोरावां थाना कसरावद एवं अन्य तीन के द्वारा दिया गया संयुक्त आवेदन जो कि नीट केयर टेक्स इंडिया प्रालि के कर्ताधर्ता एवं प्रमोटर नितेश पिता जगदीश साहू निवासी नागझिरी वणी थाना करही, पुनित पिता बंशीलाल नाडीवाल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जैतापुर तथा बंशीलाल पिता छज्जुलाल नाडीवाल निवासी गोपालपुरा द्वारा आवेदकों के साथ संपत्ति छल-कपट व बेईमानी पूर्वक निवेश के नाम पर हड़प लिए और आरोपियों द्वारा अपने दस्तावेजों में कूट रचना कर अवैधानिक रूप से सदोष लाभ प्राप्त कर आवेदकों को सदोष हानि कारित की है। आवेदन पत्र की जांच पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कसरावद में अपराध क्रमांक 11/2020 धारा 420, 467, 468, 471 व 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान आरोपी बंशीलाल पिता छज्जुलाल निवासी गोपालपुरा घटना दिनांक से फरार है। आरोपी की तलाशी के हर संभव प्रयास किए, लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चला। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि फरार की सहीं सूचना देने वाले या उसकी गिरफ्तारी करवाने वाले व्यक्ति को घोषित इनाम दिया जाएगा।
————-
Tags छल कपट कर निवेश के नाम पर सम्पत्ति हड़पनेवाले पर इनाम घोसित
Check Also
सफाई अपनाओ -बीमारी भगाओ अभियान एवं मंडी में आने वाले कावड़ यात्रियों की सुविधा हेतु नपा द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश जी गुप्ता,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कुलदीप जी किंशुक, …