Breaking News

ऑयल मिल एसोसिएशन का अंतरप्रांतीय सम्मेलन संपन्न आत्मनिर्भर भारत को देंगे बढ़ावा व्यापार में मिल रही कड़ी चुनौती राजस्थान गुजरात के व्यापारी भी हुए शामिल

विवेक विद्यार्थी सनावद

सनावद। सरकार द्वारा जिस तरीके से आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा दिया जा रहा है। उससे अब हम भी हमारे ऐसोसिएशन में आगे लाकर भारत सरकार के अभियान को आगे बढ़ाएंगे। और इससे अन्य लोगों को भी जोड़ेंगे। यह बात ऑल इंडिया ऑयल मिल ऐसोसिएशन की अंतरप्रांतीय बैठक के दौरान तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में संस्था के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने व्यक्त किये। खंडवा खरगोन बड़वाह सनावद के मिलर्स एवं दलाल एसोसिएशन द्वारा जायसवाल समाज धर्मशाला में आयोजित सम्मेलन में दो सत्रों में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 500 से अधिक काटन से जुड़े व्यापारी मौजूद थे। इसमें सदस्यों ने अपने विचार देते हुए अनेक मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान काटन क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ एवं बुद्धिजीवी व्यापारियों ने किस तरह व्यवसाय में चुनौतियां को दूर कर विपरीत परिस्थिति में किस तरह व्यवसाय किया जाए। तथा वर्तमान में व्यापार को किस तरीके से आगे बढ़ाया जाए। इसको लेकर भी चर्चा की। दूसरे सत्र में वर्तमान में युवा उद्यमियों ने परिस्थितियों में मिल रही परीक्षा की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की। आयोजन में खंडवा खरगोन सेंधवा इंदौर इंदौर देवास धूलिया अकोला अमरावती गुजरात राजस्थान सहित सनावद बड़वाह के व्यापारी भी पहुंचे थे। वहीं देर शाम स्नेह भोज के साथ आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान कैलाश अग्रवाल मंजीत चावला रमेश महाजन खरगोन चतुर्भुज गोयल कैलाश डालुका बड़वाह दामोदर असावा मृदुल अग्रवाल इंदौर रामस्वरूप अग्रवाल श्रीकृष्ण अग्रवाल भीकनगांव कैलाश जिंदल बलवाड़ा पवन अग्रवाल जितेंद्र उबेजा शैलेश अग्रवाल खंडवा मंचासीन थे। संचालन प्रीतेश अग्रवाल एवं आभार गणपति जर्मन ने व्यक्त किया। आयोजन में विनोद जैन राजकुमार शिकारी राजेश गर्ग अजय चौधरी खरगोन गणपति महाजन अजय महाजन द्वारका अग्रवाल नंदुरबार पिकेश अग्रवाल विसर्आवडी चमन डालूका गणेश गर्ग पवन डालूका गगन शर्मा बालाजी कॉटन बड़वाह का विशेष योगदान रहा।

About Live-Editor

Check Also

अमर शहीद राजेंद्र यादव के स्मारक पर अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित किए – कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या मशाल रैली निकालकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

  खरगोन से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट खरगोन। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 25वें कारगिल विजय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *