Breaking News

गरीबों के मर्ज की दवा है आयुष्मान कार्ड, लक्ष्मण और सोभागसिंह झिरन्या जैसे मजदूरों का हुआ इलाज

सेठी हिरवे, झिरनिया
झिरन्या :- आयुष्मान कार्ड देश का एक ऐसा कार्ड है जिससे आपका 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज संभव है। यह इलाज शासकीय या अशासकीय संस्थाओं में भी संभव है।
इसी तरह झिरन्या के 41 वर्षीय सोभाग सिंह का भी उपचार इसी कार्ड के द्वारा हुआ है। सोभाग सिंह को तो ठीक से याद भी नही की उनको कौन सी बीमारी हुई थी। हालांकि वे रीड की हड्ड़ी से पैर तक की नस में दर्द से कहराते थे। उन्होंने डॉक्टरों को दिखाने के बाद बुरहानपुर के निजी अस्पताल मुफ्त में इलाज कराया। यह पूरा इलाज आयुष्मान कार्ड के द्वारा ही सम्भव हो पाया। आयुष्मान 4.0 अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जनपद सीईओ को जिम्मेदारी दी गई है। जबकि शहरी क्षेत्रों के लिए सीएमओ काम करेंगे। निशुल्क किया जाता है।
इस योजना का हर हाल में लाभ दिलाने के लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जानकारी लेने के बाद उनके द्वारा ली गई पहली टीएल बैठक में ही सभी जनपद सीईओ को अभियान के तौर पर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में दिन रात कार्ड बनाने का सिलसिला जारी है।

About Live-Editor

Check Also

E Paper Azad Hindustan 05 dec

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *