Breaking News

कबूतर पालने वाले के घर से 2 लाख के कबूतर चोरी,।दस दिन बाद चोर पुलिस की गिरफ्त के बाहर।

झिरनिया-सेठी हिरवे


झिरन्या- आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम चिरिया ने गत दिनों घर की दूसरी मंजिल के 20 बाय 20 के कमरे में से अलग-अलग नस्लों के करीबन दो लाख के कबूतरो पर चोरों ने हाथ सफाया कर दिया। शेख सलीम ने बताया कि मुझे करीबन 18 से 19 साल से कबूतर पालने का शौक है। जिसमें कई नस्ल के कबूतर है,जिनकी कीमत 10 हजार से 15000 की जोड़ी की भी है। जिनकी अनुमानित लागत दो लाख के करीब है वो रात को चोरी हो गए।
इन नस्लों के कबूतर थे
सैंडल लक्ल, 10 जोड़ी थी, फ्रील बेक, 14000 की जोड़ी , नकाबपोश ,सैंडी नेट, पर्पल चिले, पाउडर आदि नश्ल के कबूतर थे। फरियादी ने थाने पर अवगत करवाया और हैलापड़ाव चौकी के ए एसआई चंद्रकांत महाजन और आरक्षक हरिनारायण यादव द्वारा घटनास्थल पर तस्दीक की और उसके बाद ग्राम लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किये उसके बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है परंतु आज 10 दिन बाद भी उनका सुराग नहीं लगा ।वही कबूतर पालक सलीम शेख ने बताया कि उस दिन देर रात्रि में ग्राम में कुछ महाराष्ट्र के लोगो को देखा गया था।मुझे शंका है कि चोर महाराष्ट के ही है।

About Live-Editor

Check Also

ओकार पर्वत पर निवासरत फौजी बाबा का हुआ मर्डर

मांधाता थाना क्षेत्र के ओकार पर्वत पर निवासरत फौजी बाबा का हुआ मर्डर मौके पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *