बड़वाह
रविवार सुबह 11 बजे अवधूत टाटंबरी सरकार के सानिध्य से आज सपेरा नाथ समाज द्वारा गोरखनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया एवं पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दिया गया । गौरतलब है कि बड़वाह थ्री गार्ड सड़क पुल के नजदीक सपेरा नाथ संप्रदाय की प्राचीन गोरखनाथ धूनी स्थल मौजूद है । यहां नाथ संप्रदाय के मंदिर भी मौजूद है जिसमें प्राचीन भिलट देव मंदिर गोरखनाथ समाधि मंदिर आदि स्थित है रविवार को सपेरा समुदाय द्वारा यहां साफ-सफाई कर पौधारोपण किया गया यह वृक्षारोपण श्री श्री 1008 अवधूत टंबली सरकार के सानिध्य में किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक जी तिवारी एवं सपेरा नाथ संप्रदाय के युवा प्रदेशाध्यक्ष राजू नाथ शिकारी व समाज के वरिष्ठ श्यामू नाथ पटेल श्रवण नाथ छतरू नाथ मन्गु नाथ व सोकिन नाथ गब्बू नाथ प्रकाश नाथ अम्बाराम कालू नाथ ज्वाला जितेन्द नाथ आदी ने सपेरा नाथ समाज शमशान भुमि मा नर्मदा तट पर वृक्षारोपण किया गया व घाट पर साफ सफाई की गई । फॉरेस्ट विभाग बड़वाह से निशुल्क पौधे उपलब्ध कराएं ।