Breaking News

प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

खरगोंन

राहत आयुक्त भोपाल द्वारा आगामी 24 घंटो में प्रदेश के 42 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। यह चेतावनी खरगोन सहित निमाड़ व मालवा के जिले शामिल है। चेतावनी को देखते हुए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जनपद व नगरीय निकायों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित बिजली, खाद्य, एनवीडीए, राजस्व और सम्बंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कही भी भारी बारिश के कारण नदी नाले आदि उफान पर हो या किसी प्रकार का संकट हो तो जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की सहायता ले सकते हैं। 07282181 पर संपर्क कर सकते है।

बाढ़ व आपदा से बचने के लिए कर सकते हैं सम्पर्क

इन सब परिस्थितियों को देखते हुए हर व्यक्ति को बाढ़ व आपदा से बचाने के लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम निरंतर निगरानी कर रहे है। बाढ़ व आपदा की स्थिति में जिला स्तर के अलावा तहसील स्तर पर भी कंट्रोल रूम सक्रिय है। किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार की जानकारी के लिए जिला स्तर पर खरगोन में 07282-231459, गोगांवा में 9926052438, सेगांव में 07282-261231, 8889081200, भगवानपुरा में 8103892248, भीकनगांव में 07288-222900, झिरन्या में 8462092708, सनावद- बड़वाह में 07280-222039, महेश्वर में 07283-273224 और कसरावद में 07285-231332 पर संपर्क कर सकते हैं।

About Live-Editor

Check Also

ओकार पर्वत पर निवासरत फौजी बाबा का हुआ मर्डर

मांधाता थाना क्षेत्र के ओकार पर्वत पर निवासरत फौजी बाबा का हुआ मर्डर मौके पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *