नरेश रायक-बड़वानी
सेंधवा में जिला पंचायत अध्यक्ष बलवन्त पटेल के काफिले को रोका,विरोधी नारो के साथ दिखाऐ काले झंडे।
बड़वानी / सेंधवा विधानसभा में पहली बार दौरे पर पहुंचे बड़वानी जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल को भाजपा कार्यकर्ताओ का ही भारी विरोध और हंगामे का सामना करना पड़ा । सेंधवा स्थित मडगांव फाटे पर बलवन्त पटेल के काफिले को रोककर काले झंडे दिखाए गए। बलवंत पटेल के काफिले के सामने काफी हंगामेदार स्थिति बन गई।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बलवंत पटेल के काफिले को रोककर जोरदार हंगामा करते हुए गद्दार-गद्दार के नारे लगाए। जिससे हंगामे की स्थिति बन गई। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद बलवंत पटेल के काफिले को निकाला। हंगामा कर रहे कुछ लोगों द्वारा काफिले में मौजूद गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। आपको बता दें कि बलवंत पटेल भाजपा से बागी होकर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़े थे और कांग्रेस समर्थित सदस्यो के वोटो से जीत गए थे। जबकि पार्टी संगठन ने सेंधवा के पूर्व विधायक अन्तरसिंह आर्ये की पुत्र वधु को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया था। जिसको लेकर से सेंधवा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है। ज्ञात हो कि जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल के सुपुत्र है। चर्चा है कि आगे भी भाजपा में ऐसी गुटवाजी देखने को मिल सकती है?