Breaking News

गांजा लेकर आये आरोपी को पकड़ा,पूछताछ में मोबाइल चोर भी धराया ,1 लाख से अधिक के 8 मोबाइल जप्त सनावद पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

 

विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट

सनावद। क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार अपराध रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है। वहीं अगर कोई अपराधी किसी तरह के अपराध से जुड़ा होकर घटना घटित करने आता है। तो उसके बाद पुलिस द्वारा भी त्वरित उक्त मामले में आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। ऐसे ही दो अपराधियो को पकड़ा है। जिसमे एक गांजा बेचने आया था। लेकिन उसकी निशनदेशी पर पकड़ा गया आरोपी मोबाइल चोरी के मामले का आरोपी निकला। पुलिस अधीक्षक धर्मवीरसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह पवार पुलिस अधीक्षक शहर मनीष खत्री के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के अंतर्गत 4 सितंबर को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई। कि विक्रम विक्की पिता सदाशिव निवासी बड़वाह नाम का व्यक्ति काले रंग के स्कूल बैग में गाजा भर कर कृषि उपज मंडी की तरफ से गांजा खरीदी बिक्री करने वाला है।

टीआई एमआर रोमडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए तत्काल टीम गठित की। जिसमे सहायक उप निरीक्षक नरवदसिंह ठाकुर सहायक उप निरीक्षक चंपालाल सोलंकी आरक्षक योगेश केशवास आरक्षक अजय सोलंकी आरक्षक विनोद गौर आरक्षक नरेंद्र चंचले साइबर सेल अभिलाष डोंगरे को टीम में नियुक्त किया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए स्थान पर आरोपी विक्रम उर्फ विक्की सर 26 साल नया मछली बाजार स्कूल बैग जिस पर एप्पल लिखा है। उसके अंदर एक सफेद पॉलिथीन में 2 किलो गांजा कीमत 20हजार सहित पकड़ा। और विधिवत जप्त किया। आरोपी का कृत्य धारा 8/20 डीपीएस पाए जाने से गिरफ्तार किया गया आरोपी विक्रम से गांजे के सबंध में पूछताछ में अंकित वैष्णो कॉलोनी सनावद को देना बताया। आरोपी पर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम मेमोरैंडम की तलाश की गई। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी विक्की बड़ा बदमाश है। जिसके विरुद्ध बड़वा में 16 अपराधिक प्रकरण है। जिसमें लूटा एक एवं चोरी का मामला दर्ज है। विक्की की निशानदेही पर पकड़ाया आरोपी अंकित भी बड़ा अपराधी है। और उस से विभिन्न 8 मोबाइल जप्त किए गए हैं। इसके संबंध में भी पुलिस द्वारा उससे आगे पूछताछ की जा रही है। इस तरह पुलिस ने नशे से जुड़े अपराध को तत्काल रोकते हुए आरोपियों को पकड़ा। जिससे 20 हजार का गांजा ओर कुल आठ मोबाइल कीमत 1 लाख 15 हजार कीमत के जप्त किये।

About Live-Editor

Check Also

अमर शहीद राजेंद्र यादव के स्मारक पर अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित किए – कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या मशाल रैली निकालकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

  खरगोन से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट खरगोन। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 25वें कारगिल विजय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *