सेगाव-दिलीप गुप्ता
नवागत कलेक्टर सुश्री पी.अनुग्रह ने किया नगर का दौरा…कोरोना कंटेंनमेंट क्षेत्रों का किया अवलोकन..
बुधवार को मुख्यालय पर जिले की नवागत कलेक्टर सुश्री पी.अनुग्रह पहुंची, जहां उन्होंने कंटेनमेंट एरिये का निरीक्षण किया। उन्होंने कंटेंटमेंट में रहने वाले मरीजों से जानकारी ली कि खरगोन आइसोलेशन वार्ड में ले जाने के बाद वहां की व्यवस्थाएं कैसी थी, खाना पीना कैसा रहा, और यहां पर बाहर निकल रहे हो या नहीं।
लोगो ने काढ़ा की व्यवस्था नहीं होना बताया गया जिस पर बीएमओ से बातचीत कर काढ़ा की व्यवस्था करवाने की गई।
इसके बाद कलेक्टर ने जनपद सभागृह में आरआरटी एमएमयू अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर द्वारा तहसीलदार राकेश बर्डे को निर्देशित किया कि बारी बारी से सभी के सेंपल ले।
जिसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए नवागत कलेक्टर महोदय ने नगर वासियों से अपील की कि मास्क पहने व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ गौरव बैनल, एस डी एम सत्येंद्र सिंह ,ऊन टी आई सुनीता मुजाल्दे, शिव महेश पाटीदार ,चौकी प्रभारी राजेंद्र आवासीय, महिला बाल विकास अधिकारी सुनील मोरे आदि मौजूद थे।