Breaking News

पुनर्वास स्थलों को आदर्श रूप से किया जाएगा विकसित।एसडीएम विवेक सिंह ने बैठक में किया एलान

राहुल मालवीय निसरपुर

पुनर्वास स्थलों को आदर्श रूप से किया जाएगा विकसित।एसडीएम विवेक सिंह ने बैठक में किया एलान।

निसरपुर- पुनर्वास स्थलों को आदर्श रूप से पर्यावरण अनुकूल, अतिक्रमण मुक्त, धारनीय विकास के साथ
विकसित करने की योजना के सम्बन्ध में कुक्षी अनुभाग एसडीएम विवेक कुमार ने मंगलवार को निसरपुर जनपद सभागृह में अधिकारियों, आम नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकारों की बैठक रखी। जिसमे विकास योजना पुनर्वास 2.0 सबके सामने रख आम नागरिकों ओर जनप्रतिंधियो के सुझाव भी मांगे गए।
पुनर्वास में भूखंड विकास, सड़क निमार्ण, नाली, मार्केट निर्माण बस स्टेशन निर्माण जैसे आधारभूत विकास कार्यों के साथ पुनर्वास स्थलों को आदर्श नगर के रूप में विकसित की योजना को जनसहयोग से पुरा किया जाना है।
साथ ही आम नागरिकों एनवीडीए ओर अन्य विभागों के आपसी समन्वय से विभन्न योजनाओं को लिंक कर मूर्त रूप दिया जाना है
इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए एसडीएम विवेक कुमार ने बैठक के बाद स्वयं का पैदल दौरा कर एक घंटे तक पुनर्वास स्थल का दौरा किया ओर हर स्थान की संभावना तलाशी इसके बाद वो रोड किनारे व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के बीच जाकर चर्चा की साथ ही निर्धारित स्थान पर दुकानें लगाने की समझाइश भी दी।
निसरपुर से राहुल मालवीया की रिपोर्ट ।

About live1234

Check Also

अधिकारी लगे अपने कार्यालय कर्मचारी को बचाने में। मामला नगर परिषद पलसूद का।

बड़वानी से नरेश रायक की रिपोर्ट ,,एसडीम राजपुर के निर्देशन के बाद भी कार्यालय नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *