रघुवीर सिंह सिद्धू
इंदिरा सागर बांध के 6 गेट खोले।ओंकारेश्वर से बड़वानी तक हाई अलर्ट ।
नर्मदा नगर- इंदिरा सागर पावर स्टेशन में आज बांध के छह गेट शाम को 4:00 बजे खोले गए इस वर्षा काल में आज ही गेट खोले हैं जो 6 गेट खुले है, वह आ धे आधे मीटर खोले गए हैं। बांध की आठ विद्युत यूनिट के द्वारा बिजली उत्पादन कर 1840 क्यू मैथ्स पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है तथा बांध के गेट खोल कर 750 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इस तरह इस बार करीब 2600 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है बांधों की गेट की मात्रा में जल स्तर का बहाव बांध प्रबंधन द्वारा कभी भी घटाया बढ़ाया जा सकता है। बांध में आज शाम तक 261.11 मीटर पानी का जलस्तर बताया गया है। बांध में जल भराव क्षमता 262.13 मीटर है। यह बांध में ऊपरी क्षेत्रों में अच्छी वर्षा होने से बरगी बांध एवं तवा बांध के गेट खोलने से यह जल भराव हुआ है ।इससे निचले स्तर में पानी का बहाव बढ़ेगा जिसका असर ओम्कारेश्वर बांध पर पड़ेगा वहां से गेटो की मात्रा बढ़ाई जा सकती है।