विवेक विद्यार्थी सनावद
सनावद। खरगोन मार्ग पर एमपीआरडीसी द्वारा शुरू किये गए टोल को लेकर शनिवार को फिर टोल शुरू होने के बाद वाहन चालकों ने हंगामा कर दिया। जहां एसडीएम सहित अधिकारियों ने पहुंचकर वाहन चालकों से चर्चा की। लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया। वहीं वाहन चालक अगले एक-दो दिन में खरगोन कलेक्टर से मिलकर टोल के संबंध में अपनी समस्या की शिकायत करेंगे। एमपीआरटीसी द्वारा बडूद और सताजना के बीच में टोल टैक्स शुरू किया गया है। इसी टोल टैक्स को लेकर शुरू से ही इसमें विवाद की स्थिति बनी। और वाहन चालकों ने इसे बेड़िया के उधर स्थानांतरित कर वहां लगाने की बात की। वही इस संबंध में विधायक ने भी वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर टोल के लिए उचित समाधान करने का आश्वासन दिया था। लेकिन शनिवार को फिर टोल टैक्स शुरू हो गया। और आने जाने वाले वाहन चालकों से 95 रुपये की मांग की गई। इसके बाद वाहन चालकों ने टोल पर हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना के बाद एसडीएम बीएस क्लेश टीआई एमआर रोमडे नायब तहसीलदार प्रवीणसिंह चंगर सहित टोल के अधिकारी पहुंचे। और वहां लोगों से चर्चा की। लेकिन करीब 3 घंटे बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया पाया। वाहन चालको ने बताया कि सताजना का भाड़ा लेकर जाते हैं। और उसमें 200 रूपए टोल टैक्स के और 200 रुपये डीजल खर्च हो जाएंगे। तो हम को क्या मिलेगा। जबकि कई बार दिन में तीन बार उधर के भाड़े मिलते हैं। जिसके बाद हर 200 रुपये देंगे। तो हमारे पास हमारी कमाई नहीं बचेगी। वही इस संबंध में किसी भी जनप्रतिनिधि ने हमारा कोई साथ नहीं दिया। और हमारी समस्या आज भी यथावत बनी हुई है। एसडीएम क्लेश ने बताया कि सूचना के बाद यहां पहुंचकर वाहन चालकों को समझाइश दी गई। एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मिले निर्देशों का हवाला दिया। इसके बाद वाहन चालक अब जिलाधीश से मिलकर उनकी समस्या के समाधान की मांग करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में खरगोन मार्ग पर चलने वाले वाहन चालक एवं उसके मालिक मौजूद थे।