1 लाख 19 हजार श्रमिकों को मिला मनरेगा में रोजगार
==============
40 करोड़ से अधिक का किया भुगतान
==============
खरगोन 26 अगस्त 2020/ देश की सबसे बड़ी रोजगार प्रदाय करने वाली महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में 20 जून से अब तक 1 लाख 19 हजार श्रमिकों को रोजगार प्रदाय किया जा चुका है। इतने मजदूरों को 40 करोड़ 75 लाख 29 हजार 770 रूपए की राशि का भुगतान उनके खातों में किया गया। कोविड-19 के कारण अपने-अपने रोजगार से छूटे नागरिकों को मनरेगा से रोजगार उपलब्ध कराने में एक बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रहीं है। जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा देश के 116 चयनित जिलों में गरीब कल्याण रोजगार योजना लागू की गई। इसमें मप्र के 24 जिलों में से खरगोन में कई महत्वपूर्ण परिणामकारी कार्य किए गए। खासकर ग्रामीण विकास विभाग की मनरेगा योजना से जल संरक्षण एवं संवर्धन की दृष्टि से उपयोगी कार्य हुए है, जो निश्चित तौर पर जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे।
==============
25 हजार से अधिक श्रमिकों को मिला काम
==============
कोविड-19 के दौरान भारत सरकार ने ऐसे जिले, जहां पर 25 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर आएं हो, उनके लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान लागू किया था। इस अभियान में खरगोन जिले में 30 हजार 83 प्रवासी मजदूर आएं। इनमें 25 हजार श्रमिकों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार प्रदाय किया गया। इस योजना के अंतर्गत खेत, तालाब, कूप निर्माण, वानिकी और वृक्षारोपण के कार्य कराएं गए। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व पीएम सड़क योजना ग्रामीण के तहत कार्य किए गए। इन सभी के अलावा 14वें वित्त के तहत पंचायत भवन, सीसी रोड़ एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 200 समुदाय स्वच्छता परिसर का निर्माण किया जा रहा है। मनरेगा पीओ श्याम रघुवंशी ने बताया कि मप्र शासन द्वारा चलाए गए विशेष श्रम सिद्धी अभियान में 16 हजार 687 परिवारों के नए जॉब कार्ड बनाकर 59 हजार 128 सदस्यों को 1 अप्रैल के बाद जोड़ा गया।
Tags खरगोन में 1 लाख लोगों को मिला मनरेगा में रोजगार
Check Also
सफाई अपनाओ -बीमारी भगाओ अभियान एवं मंडी में आने वाले कावड़ यात्रियों की सुविधा हेतु नपा द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश जी गुप्ता,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कुलदीप जी किंशुक, …