*गांव की बेटी ने लगाई ऊंची छलांग बनी टॉप मॉडल*।
मण्डलेश्वर (निप्र) रवि तवर।
गांव में प्रतिभाओं की कमी नही है जरूरत है उन्हें ढूंढकर तराशने की ।ग्राम पँचायत जलूद की श्रीनगर कॉलोनी की बेटी अनुष्का दयाल ने गुजरात के सूरत में आयोजित फैशन शो में पहला स्थान प्राप्त किया इस आयोजन में भारत की टॉप मॉडल्स ने भाग लिया था । श्रीनगर कॉलोनी की निवासी स्वतंत्र दयाल की बेटी अनुष्का ने पहली बार 2018 मे खरगोन में आयोजित फैशन शो में कैटवॉक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था उसके बाद 2023 में उसने रेड कार्पेट द्वारा इंदौर में आयोजित फैशन शो में महेश्वरी साड़ी पहनकर पहला स्थान प्राप्त किया था । उसके बाद अनुष्का का नाम देश की टॉप मॉडल में गिना जाने लगा सूरत की प्रतियोगिता में विजय होने पर अनुष्का को शुभचिंतको ने बधाइयां दी है।