नायब तहसीलदार को जांच करने से रोकने वाले बेस्ट बेकरी मालिक पर एफआईआर दर्ज।
जांच दल के साथ अमजद खान ने जांच करने से रोका, दी गालियां
खरगोन 3 सितम्बर 22/शहर के करीम नगर स्थित बेस्ट बेकरी की 2 सितम्बर को जांच करने गए राजस्व और नगर पालिका के दल को मालिक द्वारा जांच करने से रोका गया। साथ ही जांच को रोकने के लिए बेस्ट बेकरी को जिलानी नगर निवासी मालिक अमजद खान ने दल के साथ गाली गलोज कर शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया गया। इस सम्बंध में नायब तहसीलदार श्री महेंद्रसिंह दांगी ने शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। नायब तहसीलदार ने अपने कथन में बताया कि उनके साथ नायब तहसीलदार टी विश्के और नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक महेश वर्मा एवं कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा 31 अगस्त को जारी आदेश के पालन में जांच करने पहुँचे थे। यहां बेस्ट बेकरी के मैनेजर रिजवान अली पिता शफाकत अली के साथ जांच के लिए गेट पर पहुँचे तभी एक व्यक्ति जोर-जोर से चिल्लाते हुए ग़ल गलोज करते हुए बोला कि तुम कौन होते है मेरी बेकरी की जांच करने वाला। नायब तहसीलदार ने आने का मंतव्य बताया। मालिक द्वारा नाम बताते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहंुचाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। अमजद द्वारा जांच दल को कहा गया कि मेरी बिना परमिशन के तू यहां कैसे आ गया यहां से बाहर निकल और मुझसे परमिशन ले मैं बेकरी में जांच नहीं करने दूंगा। अमजद खान द्वारा शासकीय दस्तावेजांे को भी क्षतिग्रस्त किया गया।
बेकरी सील करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
शनिवार को इस मामले में नायब तहसीलदार ने कोतवाली थाने में आवेदन प्रस्तुत कर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 186, 294 और 353 में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस पूरे मामले के बाद कलेक्टर श्री कुमार ने एसडीएम खरगोन को बेस्ट बेकरी को सील करने के निर्देश दिए है। साथ ही नोटिस चस्पा करने को कहा गया है। बिना अनुमति के अब बेकरी नही खुलेगी।