Breaking News

कुक्षी-निसरपुर क्षेत्र में भारी बारिश से नर्मदा उफान पर।पुराने निसरपुर का पुल डूबा।

कुक्षी-निसरपुर क्षेत्र में भारी बारिश से नर्मदा उफान पर।पुराने निसरपुर का पुल डूबा।

निसरपुर-राहुल मालवीय

कुक्षी- कुक्षी क्षेत्र में हुई लगातार बारिश एवं ओंकारेश्वर बांध का पानी छोड़े जाने के बाद कुक्षी तहसील के निसरपुर क्षेत्र में नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है समाचार लिखे जाने तक नर्मदा का जलस्तर 127 मीटर तक पहुंच चुका है बीते दिन एसडीएम विवेक कुमार, तहसीलदार सुनील कुमार डावर, थाना प्रभारी कमल सिंह पवार, नायब तहसीलदार अनिल बघेल, निसरपुर चौकी प्रभारी नरपत जमरा सहित स्थानीय प्रशासन ने नर्मदा क्षेत्र का भ्रमण किया था इसके साथ ही उनके द्वारा सतर्क रहने एवं प्रशासन को सहयोग करने की अपील भी की गई थी वही आज सुबह तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने निसरपुर पुराना पुल से आवागमन भी पूरी तरह से बंद करवाया गया था आज शाम 6:00 बजे के बाद निसरपुर का पुल पूरी तरह से डूब चुका है । एसडीएम विवेक कुमार द्वारा नर्मदा क्षेत्र को पूरी तरह से अलर्ट है किया है प्रशासनिक कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है कुक्षी क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ कोटेश्वर में भी श्रद्धालुओं के आने जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है वर्षा के क्रम को देखते हुए नर्मदा क्षेत्र में पानी बढ़ने की संभावना है वही तहसीलदार सुनील कुमार डावर व नायब तहसीलदार बघेल निसरपुर पुल उपर पानी होने के बाद दौरा किया एवं व्यवस्थाएं देखी।साथ कोटेश्वर का भी दौरा किया ।

About live1234

Check Also

ओकार पर्वत पर निवासरत फौजी बाबा का हुआ मर्डर

मांधाता थाना क्षेत्र के ओकार पर्वत पर निवासरत फौजी बाबा का हुआ मर्डर मौके पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *