पड़ताल.. शाहपुर क्षेत्र में बढ़ रहा चोरियों का घटना पुलिस थाने ठंडे नगर में घूम रहे गुंडे।
कैसे रूकेगी चोरी : रात्रि में नहीं करते गश्त, शहर के
प्रमुख चौक-चौराहों की पड़ताल में गायब मिले पुलिसकर्मी।
देवीनाथ लोखंडे बैतूल से-।
शहपुर नगर में बढ़ती चोरियों को लेकर पुलिस सजग नहीं है। पिछले दो से तीन दिनों में शाहपुर के पतवापुरा और भौरा चौकी से 500 मीटर की दूरी पर ही तीन से चार बड़ी चोरी हो चुकी है जिसका खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पाई है। इससे साफ तौर से नजर आता है की पुलिस जनता की किलनी सेवा कर पा रही हे छोटी घटनाए तो आए दिन होते रहती है। जिसमें पुलिस तो केस दर्ज नही करती है और ना चोरों को पकड़ने की कोसीस करती हे।
नगर में बढ़ रही चोरि की बरदात से नगर में खाप है पुलिस नही करती गस्त कितनी बापू नगर के मुख्य मुख्य चौराहों पर नहीं रहती पुलिस तैनात चोरी हो जाने के बाद आवेदन दिया जाता है पक्की f.i.r. चोरी पकड़ आने के बाद लिखी जाती है पुलिस थप थप आती है अपनी पीठ यह नगर के मुख्य चौक चौराहे पुराना बस स्टैंड बड़े चौक दुर्गा चौक होली चौक राम मंदिर चौक गणेश चौक शनिवार रहती है थाना प्रभारी की गस्त 7 तारीख दिन शनिवार को पड़ताल के दौरान देखा गया कि नहीं हुई शनिवार भी किसी प्रकार की कोई गस्त
समयः रात-3.49 बजे: दुर्गा चौक स्टेशन पहुंच मार्ग।
नगर का दुर्गा चौक स्टेशन पहुंच मार्ग सीधे हाईवे से जुड़ा है। यहां से लोगों का आवागमन बना रहता है। रात के
समय यहां पर पुलिस नजर नहीं आती है।
समय 3: 50बजे पुराना बस स्टैंड बड़ चौक पर जबकि शरबियों का डेरा यहाँ पर जरूर नजर आएगा जिसके रात के
समय आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी होती है।
समयः रात 3.52 बजे- होली चौक मार्ग नगर के होली चौक की बात करें तो यह चौराह बस्ती को मुख्य सड़क से
जोड़ता है। नगर परदेसीपुरा में जाने को इस चौराह से होकर गुजरना पड़ता है। प्रमुख चौराह होने के बाद भी रातके समय यहां पर भी पुलिस नजर नही आती है। जबकि यहां पर असमाजिक तत्वों का डेरा नजर आता है।
सजग और सक्रिय यह बेतूल टैक्स द्वारा रात 3.30 बजे से चार बजे तक की गई पड़ताल
में सामने आया है। रात के शाहपुर के प्रमुख क्षेत्र बसस्टेड रेलवे स्टेशन
पहुंचार्ग, बस्ती सेंटर बैंक पहुंच मार्ग, बड़ चेक राम मंदिर पर पुलिस नदारद
मिली। जबकि पिछले दो दिनों में हर क्षेत्र में चोरियों का ग्राफ तेजी से बढ़ता
जा रहा है जिसका खुलासा करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।
समयः रात-3,45 बजे- शाहपुर का बड़ चौक नगर का बड़ चौक नगर का प्रमुख चौराह है। यह चौराह चार क्षेत्रों कोआपस में जोड़ता है। पुराना बसस्टैंड स्टेशन, राम मंदिर चौक जाने के लिए
समयः रात 03.05 बजे-नगर का पटेल और रामंदिर चौक
प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र है। इसके बाद भी इस क्षेत्र में रात के समय पुलिस नजर नहीं आती है। जबकि चोरियों प्रकाश इसी चौराह से गुजरना पड़ता है। यदि हाईवे जाना है तो भी इसी चौराह से होकर जाना पड़ता है पर यहां पर भी
सुरक्षा नहीं होती है।
पटेल चौक व नगर के लोगों द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था व चोरी की घटना होने के बाद व्यापारी कईबार पुलिस से रात के समय गश्त बढ़ाने को लेकर गुहार लगा चुके हैं। इसके बाद भी स्थिति जस की तस है।
शाहपुर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की घटना, पुलिस नहीं
कर पाई खुलासा दो से तीन मह में से चार बड़ी चोरियां हो चुकी है जिसका खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पाई है जिसके कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गया है।
मामला 01. भौरा क्षेत्र में चौकी से 500 मीटर की दूरी पर सुने घर में अज्ञात चोरों द्वारा घर को साफ कर दिया करीब तीन से चार जगह की चोरी। चोरी के समय घर पर ताल लगा हुआ था। जिसका खुलासा नहीं हो सका है।
मामला 2 पतवापुरा में चौकी मोहल्ले में भी चोरी की बरदल को दिन के उजाले में अंजाम दिया
पर पुलिस को नही अभी भी कोई सुध की चोरी की घटना हुई जिसका भी खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है।
मामला 3 शिवराज सिंह चौहान के फैसले को दिखा रहे देगा तहसील परिसर में आधा किलोमीटर दूर पर संचालित यादव का ढाबा जिसपे खुलेआम पिलाई जाती हे शराब शाहपुर मुख्यालय में ही नाक के नीचे ढाबों पर अवैध गतिविधियां संचालित होती है पर गस्ती के दौरान नहीं पहुंचती यहां पर भी पुलिस की टीम
- आजाद हिन्दुस्तान लाइव जिला ब्यूरो चीफ देवीनाथ लोखंडे