Breaking News

टेक्नोक्राफ्ट फैशन लिमिटेड गारमेंट डिवीजन का हुआ शुभारंभ बैतूल के लिए एक बड़ी उपलब्धि

 

बैतूल। बैतूल जिले में उद्योग की कमी हमेशा से देखी गई है, उद्योग नहीं होने के कारण बेराजगारी दर भी अधिक है। अटल सेना के प्रांताध्यक्ष (केन्डु बाबा) ने बताया विगत 4 माह से उद्योग के खोले जाने के लिए टेक्नोक्राफ्ट फैशन लिमिटेड गारमेंट डिवीजन कंपनी के मैनेजमेंट अमरावती और बैतूल के प्रमुख श्री रविंद्र के साथ तालमेल बिठाकर अनुभवी महिलाओं से संपर्क कर बैठकों के माध्यम से उन्हें कंपनी बैतूल शहर में अपना उद्योग स्थापित करने का निवेदन किया था।

अब यह उद्योग बैतूल में स्थापित हो रहा है। शुभारंभ अवसर पर सभी मजदूर महिलाओं को तिलक आरती कर फलों की वर्षा से अभिनंदन किया गया। रेडीमेट कपड़े बनाने वाली इस कंपनी में लगभग 5 सैकड़ा बहन ने काम करेगी।

श्री चौहान ने बताया कि यह कंपनी ब्रांडेड स्टैंडर्ड की है इनका मटेरियल विदेशों तक जाता है और बड़े-बड़े ब्रांडेड को सप्लाई होती है। 18 वर्ष से 30 वर्ष तक की आयु वाली महिलाओं को काम सिखाने के साथ-साथ वेतन भी दिया जाएगा।

30 से 35 वर्ष तक कि महिलाएं यहां काम कर रही है जिन्हें बड़ी मशीन चलाने का अनुभव है। केन्डु बाबा ने बताया की 5 सौ परिवार के 2 हजार सदस्य इस उद्योग से लाभान्वित होंगे। यह शहर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होने कहा कि हर विकास के पीछे अहम भूमिका निभाने वाले आप मजबूर ही है। श्री चौहान ने सभी मजदूर बहनों से कहा कि यह उद्योग एक छोटा सा वृक्ष है आपको अपनी मेहनत, ईमानदारी और लगन से इसे सींच कर एक विशाल वृक्ष की तरह खड़ा करना जो हजारों परिवार को फल दे सके।

इस अवसर पर टेक्नोक्राफ्ट फैशन लिमिटेड गारमेंट के प्रोडक्शन मैनेजर नरेश कदम, एचआर श्रीमती अंजू मिश्रा, समस्त स्टाफ सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

आजाद हिन्दुस्तान लाइव जिला ब्यूरो चीफ देवीनाथ लोखंडे की रिपोर्ट

About Live-Editor

Check Also

भैंसदेही पुलिस के हत्थे चढ़ा आईपीएल का सटोरी। पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशन में लगातार जारी है आईपीएल सट्टा पर कारवाही।

भैंसदेही पुलिस के हत्थे चढ़ा आईपीएल का सटोरी। पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशन में लगातार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *