कि
आलीराजपुर।शासकीय उत्कृष्ट
उमा विद्यालय आलीराजपुर में खेल शिक्षिका (पीटीआई) के पद पर पदस्थ संगीता भावसार आगामी 11 मई को आकाशवाणी केंद्र पर परिचर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।उल्लेखनीय है कि
भावसार काफी समय से अलीराजपुर जिले में स्थानीय भीली बोली में शासकीय योजनाओं पर स्वरचित गीत,धुन तैयार कर गीत गा कर एवं प्रेरणादायी
जानकारी देकर ग्रामीणों को शासन की लाभकारी योजनाओं से अवगत करवाने का कार्य कर रही है।उनके इस प्रयास से ग्रामीणजन शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक हो रहे हैं।अभी तक उन्होंने बहुत सी योजनाओं पर भीली,निमाड़ी बोली एवं हिंदी बोली में गीत लिखे ओर उनका गायन कर चुकी है। इनके इस जागरूकता भरे कार्य के लिए समय समय पर पुलिस विभाग, कलेक्टर विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग और पत्रकार संघ आदि की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया गया है।इसी पर आधारित परिचर्चा को लेकर 11मई को आकाशवाणी केंद्र इंदौर पर”विशेष मुलाकात” प्रोग्राम में वे आ रहीं हैं।इस प्रोग्राम का प्रसारण 11मई सुबह7.20 पर आकाशवाणी केंद्र रेडियो पर प्रसारित होगा।