पुलिस टीम पर कुल्हाड़ी से हमला, टीआई का सिर फूटा, एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी भी घायल, एसपी पहुंचे।
बैतूल आजाद हिन्दुस्तान
जिला ब्यूरो चीफ
देवीनाथ लोखंडे की रिपोर्ट ।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पूछताछ के लिए गई पुलिस टीम पर कुल्हाड़ी से हमले का मामला सामने आया है। घटना जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र की है। इस हमले में टीआई का सिर फूट गया वहीं एएसआई समेत 3 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायल पुलिसकर्मियों को मुलताई के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सुबह एसपी सिद्धार्थ चौधरी अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिस कर्मियों के हाल चाल जाने।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरदही टीआई मुकेश ठाकुर अपनी टीम के साथ बुधवार रात में मिथुन मगरदे से पूछताछ करने मंडई गांव गए थे। बताया जाता है कि एक फाइनेंस कंपनी ने पुलिस को सूचना दी थी कि मिथुन ने लोन लेकर ट्रैक्टर लिया और उसे थर्ड पार्टी को बेच दिया। साथ ही किश्तें भी नहीं चुकाई जा रही है और ना ही वाहन के बारे में जानकारी दी जा रही है। घर पहुंचने पर परिजनों ने मिथुन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, जबकि पुलिस को सूचना थी कि वह घर में ही मौजूद है। इस पर पुलिस ने इसके मकान का दरवाजा खोलने को कहा तो उसके भाइयों ने पुलिस की टीम पर कुल्हाड़ी और फरसे से हमला कर दियौ
पुलिस टीम पर हुए इस हमले में टीआई मुकेश ठाकुर का सिर फूट गया और एक एसआई सहित दोनों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को रात में ही मुलताई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ चौधरी और एडिशनल एसपी नीरज सोनी भी आज सुबह मुलताई पहुंचे। उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों से चर्चा की और घटना की जानकारी प्राप्त की। एसपी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की बात की है। बताया जाता है कि जिले के अन्य थानों और पुलिस लाइन से भी बल मुलताई भेजा जा रहा है। हमलावरों को आज ही गिरफ्तार किए जाने की तैयारी है।