गई गौवंश तस्करों की गिरफ्तारी , 90 गौवंश किये थे जप्त।
कई दिनों से पुलिस को थी गौवंश के इन दलालों की तलाश ,सभी को भेजा जेल।
आजाद हिन्दुस्तान लाइव
जिला ब्यूरो चीफ
देवीनाथ लोखंडे की रिपोर्ट।
बैतूल एस.पी. सिद्धार्थ चौधरी ने प्रभार ग्रहण किया और जिले के सभी थाना और क्षेत्रो का जायज़ा लिया और जुआड़ियों ,सटोरियों पर कार्यवाही करने के बाद फिर एक बड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए जिसमे एक बड़ी सफलता हासिल हुई दरअसल 24 अप्रैल दिन सोमवार को सदर में साप्ताहिक बेल बाजार लगया जाता है जिनमे किसान अपने मवेशी की खरीदारी बिक्री कर अपना जीवन यापन करते है लेकिन इस बाजार में मवेशी माफियाओं ने पैर पसार रख्खा हुआ था ।
सस्ते दामो में किसानों से गोवंश खरीदकर महाराष्ट्र के कत्लखाने मंहगे दामो पर बेचा जाने की सूचना पुलिस को मिली जिस पर बैतूल एस पी सिद्धार्थ चौधरी ने छेत्रिय पुलिस को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और कई थानों की पुलिस बल की संयुक्त टीम बानी और बैतूल बाजार के गणेश घाट के पास एक खेत मे 90 गौवंश को दलालों के चुंगल से मुक्त करवाया । पुलिस की कार्यवाही देख दलालों की टीम फरार होने में कामियाब हो गई थी लेकिन बैतूल बाजार पुलिस और संयुक्त टीम की सजकता से 5 आरोपियों को तलाशी के बाद धर दबोचा गया जिसमे से मुख्य कपिल राठौर, मोटू उर्फ सुनील झारवाड़े, भैयालाल राठौर, मनोज राठौर,रमेश पवार, गोलू पवार, पंकज राठौर, सोनू राठौर,सल्लू राठौर और अन्य पर धारा 4,6,7,9,/5,7,9 मध्यप्रदेश गोवंश वध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया जिन्ह न्यायालय में पेश किया गया बाकी फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।