बैतूल जिले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, सागौन की सिल्लियों से भरा ट्रक पकड़ा, आरोपी फरार।
बैतूल /आजाद हिन्दुस्तान लाइव
जिला ब्यूरो चीफ
देवीनाथ लोखंडे।
बैतूल। सतपुड़ा फॉरेस्ट रेंज के बीच बसे बैतूल जिले से महाराष्ट्र के वन माफिया बड़ी मात्रा में सागौन की तस्करी कर रहे हैं। ताजा मामला दक्षिण वन मंडल के भैंसदेही वन परिक्षेत्र का है, जहां बैतूल और महाराष्ट्र के वन अमलों की संयुक्त फोर्स ने मिलकर 37 नग सागौन से भरे एक ट्रक को घेराबंदी करके पकड़ा है। जिसमें भारी मात्रा में इमारती लड़की महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी।
दक्षिण वन मंडल के अंतर्गत लोकलदरी और भुलोरी गांवों के बीच जंगल से ट्रक गुजर रहा था। इस दौरान पहले से ही बैतूल के दक्षिण वन मंडल और महाराष्ट्र के घटांग रेंज के वन अमले की संयुक्त टीम जंगल मे मौजूद थी। इस उड़नदस्ते ने ट्रक को घेराबंदी करके पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान ट्रक में सवार पांच माफिया ट्रक को छोड़कर घने जंगल की तरफ भाग निकले। जिनकी तलाश जारी है।
जब्त किए गए ट्रक को भैंसदेही लाया गया है। ट्रक में 1 लाख 37 हजार कीमत की 2.295 घनमीटर सागौन बरामद हुई है। बैतूल के अधिकांश जंगलों में अच्छी क्वालिटी का सागौन पाया जाता है। जिसकी प्रदेश के बाहर काफी मांग है। इन दिनों बैतूल वन अमला महाराष्ट्र से जुड़े सीमावर्ती इलाकों में लगातार सर्चिंग कर रहा है। पिछले दो हफ्तों में लगभग 6 लाख से अधिक कीमत की सागौन माफिया के कब्जे से जब्त की जा चुकी है। फिलहाल वन अमला माफिया के रैकेट तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है।