Breaking News

विधायक सुखदेव पांसे ने दी, 100 मीटर सीसी रोड, और सांस्कृतिक मंच की सौगात।

विधायक सुखदेव पांसे ने दी, 100 मीटर सीसी रोड, और सांस्कृतिक मंच की सौगात।

बैतूल आजाद हिन्दुस्तान लाइव
जिला ब्यूरो चीफ
देवीनाथ लोखंडे की खास रिपोर्ट।

मुलताई क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सुखदेव पांसे ने ,विकासखंड के ग्राम जुनापानी में, गांव के लोगों को 100 मीटर सीमेंट कांक्रीट रोड और सामूहिक आयोजनों के लिए सांस्कृतिक मंच की सौगात दी। उक्त दोनों कार्य विधायक निधि से किए जाएंगे। जानकारी के आधार पर ग्राम जूनापानी में जनसंपर्क के दौरान, विधायक के सामने ग्रामीणों द्वारा, जर्जर हो चुके श्मशान घाट पहुंच मार्ग का कायाकल्प, एवं ग्राम में सांस्कृतिक मंच की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि, गांव में शमशान तक का मार्ग कच्चा और जर्जर होने के कारण, उन्हें बारिश में शव यात्रा के दौरान भारी और सुविधाओं का सामना करना पड़ता है? बारिश में यह मार्ग कीचड़ से सना रहता है। साथ ही गांव में कोई सांस्कृतिक मंच नहीं होने के कारण, किसी भी मांगलिक कार्यक्रमों में भी परेशानी होती है। ग्रामीणों की यह समस्या सुनकर, सुखदेव पांसे ने, गांव में श्मशान पहुंच मार्ग और 100 मीटर सीमेंट कांक्रीट रोड, तथा सांस्कृतिक मंच विधायक निधि से करवाने की घोषणा की। इस अवसर पर सुखदेव पांसे ने कहा कि, उनकी विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए उनके द्वार हमेशा खुले हैं। वह हर सुख दुख में जनता के साथ खड़े हैं ?समस्या चाहे कोरोना काल की हो, किसानों के लिए बिजली सबस्टेशन लगाने की मांग हो, या पीने के पानी की समस्या हो, या सड़कों का जाल बिछाने की बात हो, वह हर समस्या में क्षेत्र की जनता के साथ हमेशा खड़े हैं। उन्होंने ने यह भी बताया कि ,जल जीवन अभियान के तहत, मुलताई विधानसभा के प्रत्येक गांव के घर घर में, पीने का पानी उपलब्ध किया जाएगा।

जनता उन्हें कोई भी समस्या कभी भी आकर बता सकती है, उसका समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि ,क्षेत्रीय विधायक श्री सुखदेव पांसे, जमीनी नेता होने के कारण, सीधे जनता के संपर्क में बने रहते हैं। सभी की समस्या सुनते हैं। वह आम गरीब जनता से जुड़े ,और सबसे अधिक जनता के लिए जूझने वाले विधायक है। इसलिए वे जनता की पहली पसंद, और लोकप्रिय विधायक है। ग्राम जूनापानी में जनसंपर्क के अवसर पर ,तकी उल हसन रिजवी, सदाराम गडेकर, रामदास धुर्वे जनपद सदस्य, नामदेव पतोहे सरपंच, पंजाब राव पंडाग्रे, कैलाश पटेल, महादेव पवार, सीताराम पवार, कासिया पवार, रवि गड़े कर, तिलक वानखेड़े, सुखदेव सोलंकी, बसंत कड़वे, सनोज धुर्वे, गजानंद अमरूदे, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ उपस्थित रहे।

About Live-Editor

Check Also

Azad hindustan e paper 16 may 23

आज़ाद हिंदुस्तान ई पेपर 16 मई 2023।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *