बड़वानी -नरेश रायक
शिक्षा विभाग में हो रहा है राशि का दुरुपयोग
खबर प्रकाशित होने के बाद जांच समिति बनाकर जांच का किया दावा।
बड़वानी,,,, शासन प्रशासन जिले में हो रहे नवाचार को लेकर बड़े गंभीर हैं जहां एक और कलेक्टर रात दिन करके जिले को अग्रणी नंबर पर लाना चाहते हैं वहीं पर उनके ही नुमाइंदे जिले को निचले स्तर पर गिराना चाहते हैं निमाड़ी में कहावत है कि एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है उसी प्रकार शिक्षा का अलख जगाने के लिए कई योजना शासन प्रशासन चला रहा है पर शासन के ही नुमाइंदे उसे पलीता लगाने में लगे हुए हैं ऐसा ही एक मामला बड़वानी के विकासखंड के माध्यमिक विद्यालय बंधन बंधन कहां है ।
जिसमें हर वर्ष कांटी जैन सी राशि आती है जिसमें रंगाई पुताई फर्नीचर मरम्मत आदि करवाई जाती है लेकिन वर्ष 2017 से लेकर 2022 तक राशि आई लेकिन स्कूल में नाम मात्र का काम करवा कर प्रधानपाठिका और जन शिक्षक द्वारा भारी मात्रा में अनियमितता हैकर शासकीय राशि का दुरुपयोग करके कहीं फर्जी बिल लगाकर राशि आहरित कर ली गई जिसकी जांच विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के द्वारा एक समिति बनाकर की गई उक्त समिति के द्वारा जांच की गई जांच में अनियमितताएं होना बताया गया तथा प्रधानपाठिका को कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया तत्पश्चात अनियमितता करने वाली प्रधानपाठिका द्वारा की गई राशि के दुरुपयोग की अपने पत्र के माध्यम से माफी भी मांगी गई लेकिन भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए जिले के आला अधिकारी द्वारा आज दिनांक तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई जिससे जिले में पनप रहे भ्रष्टाचार पर शिक्षा विभाग अंकुश नहीं लगा पा रहा है यहां तक की जिला कलेक्टर महोदय भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का संकल्प ले चुके हैं