Breaking News

संत सिंगाजी पावर परियोजना का बस चालक निकला कोरोना पोजेटिव

 संत सिंगाजी पावर परियोजना का बस चालक निकला कोरोना पोजेटिव।

बस चालक की हिस्ट्री निकालना जरूरी, बताते हैं परियोजनाओं में कई लोगों के संपर्क में था चालक

आज गुरुवार तक ड्यूटी पर था चालक स्वयंम चेक करने पर दोपहर बाद आई रिपोर्ट पॉजिटिव।

बीड़/खंडवा। संत सिंगाजी पवार परियोजना में भी कोरोनावायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है आज गुरुवार को भी एक बस का चालक अपना परीक्षण करने के दौरान कोरोना पाज़िटिव पाया गया है । बताया जा रहा है कि वह गुरुवार तक बस का संचालन कर रहा था । वह किसके किसके संपर्क में आया है यह जांच का विषय है उसकी जानकारी निकालना जरूरी है । फिलहाल बस चालक को खंडवा जिला चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया है। विदित हो कि कोरोनावायरस को लेकर परियोजना में कई अनदेखी और लापरवाही देखने को मिल रही है, ना ही उससे सबक नहीं लिया जा रहा है ना ही व्यवस्था में सुधार हो रहा है। जिससे कि कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है वह पिछले दिनों में कोरोना के कई मरीज परियोजना से मिले हैं, यहां पर कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

शिवरिया टाउन शिप में खुली डिस्पेंसरी के उद्घाटन में थे मौजूद

जानकारी से क्षपता चला है कि कुछ दिन पहले ही सिंगाजी परियोजना की शिवरिया टाउन शिप में खुली डिस्पेंसरी में बस चालक सहित अन्य ड्राइवर भी मौजूद थे जहां पर उस डिस्पेंसरी का उद्घाटन हुआ वहां खानपान भी चला । ऐसे में सभी उसके संपर्क में रहे हैं । जिन्हें होम कोरोटाइन होने की आवश्यकता है । वही शिफ्ट में बस का संचालन करने वाला कोरोना पाज़िटिव चालक ने किया । इसलिए एहतियातन वह सभी को सुरक्षा की दृष्टि से अपना आगे रहकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाने ओर होमकोरोटाईन होने की आवश्यकता है , संपर्क में आए सभी को शीघ्र ही जांच आवश्यक कदम उठाए जाने की जरूरत है। वरना इसे बड़ी चूक भी माना जा सकता है।

About live1234

Check Also

अयोध्या के रामलला विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के नगरीय आयोजनों की हुए शुरुवात । भव्य कलश यात्रा से नगर हुआ भगवामय । आमंत्रण में बाटे जायेंगे पीले अक्षत।

अयोध्या के रामलला विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के नगरीय आयोजनों की हुए शुरुवात । भव्य कलश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *