Breaking News

चांदू प्रबंधक हरीराम पाटनकर ने भूतपूर्व सैनिक से की अभद्रता। दी जान से मारने की धमकी।

बेतुल/आजाद हिन्दुस्तान /देवीनाथ लोखंडे।

चांदू प्रबंधक हरीराम पाटनकर ने भूतपूर्व सैनिक से की अभद्रता दी जान से मारने की धमकी।

भैंसदेही थाने में भूतपूर्व सैनिक ने की लिखित शिकायत।

भैंसदेही ;- पूर्व सैनिक सुरेश कुमार यादव ने लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि दिनांक 18/04/2023 को बैंक शाखा भैंसदेही मे अपने KCC खात की जानकारी बैंक मेनेजर भैंसदेही के द्वारा लेने हेतु आया था और बैंक मेनेजर द्वारा मुझे जानकारी दे ही रह थे ।की अचानक से हरीराम उर्फ हरी पाटनकर आया और तुमें किस चीज की जानकारी होना और तु चांदू चल और गाली गलोच करने लगा। निवेदन है कि उचित कार्यवाही करने कि कृपा करें।बताया कि इसके पूर्व मे भी मेरे साथ और Kcc खाते से 2020 में ही 65000/- निकाल लिये थे मेरे बैंक से जनकारी निकाल के बाद मुझे लौटाए भी गये।

उक्त मामले को लेकर जब हमने भैंसदेही प्रबंधक संतोष पद्माकर से फोन पर चर्चा की उन्होंने बताया कि चांदु सहायक प्रबंधक हरिराम पाटनकर बैंक में राशि जमा करने आए थे और सुरेश यादव उनके केसीसी खाते से संबंधित जानकारी जानने के लिए आए थे जो कि में उन्हें जानकारी भी बता रहा था हरिराम पाटनकर बैंक
में ही बैठे थे पता नहीं अचानक दोनों में शायद पहले की कोई आपसी रंजिश रही होगी उसको लेकर धीरे-धीरे दोनों में बातों ही बातों में विवाद हो गया मामला हाथापाई पहुंच जाता था परं तु स्टाफ के ही लोगों ने और हमने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया और विभाग में लड़ाई झगड़ा मना करने का मना करते हुए बैंक के बहार जाने के लिए कहा
जहां तक 65 हजार रुपे केसीसी माफी की बात है केसीसी माफी की बात है उसी जानकारी को मैं चेक कर रहा था उसी जानकारी को मैं चेक कर रहा था क्योंकि मुझे भी बताया गया था कि उनके साथ उनके साथ कैसे सीखा फ्रॉड हुआ है इस मामले को लेकर हरिराम पाटणकर से भी नाराजगी जताई इस प्रकार से किसानों के साथ व्यवहार करने के लिए मना किया।

*शिकायत कर्ता ने सुनाई आप बीती*

चांदू प्रबन्धक हरिराम पाटनकर ने भैंसदेही कोआपरेटिव बैंक में मेरे साथ मारपीट करने की कोशिश की एव जान से मारने की धमकी दी। जबकि मैं अपनी केसीसी की जानकारी लेने भैंसदेही बैंक आया था। पहले भी हरिराम पाटनकर द्वारा मेरे केसीसी के पैसे निकाल कर खर्च कर लिए थे। जब मैंने पता किया तो फिर मुझे पैसे लौटा दिए। ऐसा चांदू प्रबन्धक पाटनकर ने बहुत से किसानों के साथ केसीसी का फ्रॉड किया है। इसलिए मैं थाने आवेदन देकर उचित कार्यवाही हो इसलिए आया था।

सुरेश कुमार यादव (भूतपूर्व सैनिक)
शिकायतकर्ता

About Live-Editor

Check Also

Azad hindustan e paper 16 may 23

आज़ाद हिंदुस्तान ई पेपर 16 मई 2023।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *