आधार और मोबाइल नंबर जोड़ने महाराष्ट्र बैंक वसूल रहा रुपए, रिफंड नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी।
इन दिनों मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं अपने बैंक खाते में आधार नंबर और मोबाइल नंबर जुड़वाने में लगी हुई हैं। बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी नगर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र की घोड़ाडोंगरी शाखा के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कमाई का एक बड़ा माध्यम बन गई है। महाराष्ट्र बैंक घोड़ाडोंगरी में अपने बैंक खाते में आधार नंबर या मोबाइल नंबर या दोनों जुड़वाने पर ग्राहकों से 177 का शुल्क वसूला जा रहा है ।
बैंक के ग्राहक भी बैंक की घोड़ाडोंगरी शाखा की इस पॉलिसी के आगे मजबूर हैं और चुपचाप 177 का विड्रॉल भरकर अपने आवेदन के साथ लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब बहनों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रारंभ की है, जिसका पूरा फायदा बैंक ऑफ महाराष्ट्र घोड़ाडोंगरी इस तरह ग्राहकों से कमाई करके उठा रहा है।
शासन की योजना का लाभ लेने के लिए गरीब महिलाएं भी चुपचाप ₹177 का वहन कर रही हैं। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना बैंक ऑफ महाराष्ट्र घोड़ाडोंगरी का कमाई का माध्यम बनकर रह गई है। लोगों की माने तो उन्हें यह बैंक की सीधी-सीधी लूट महसूस हो रही है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ही अन्य शाखाओं से जुड़े सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये जो शुल्क लिया जा रहा है, वह गलत है। ग्राहक के बैंक खाते में आधार नंबर या मोबाइल नंबर जुड़वाने पर किसी तरह का शुल्क लेने का कोई प्रावधान नहीं
ओबीसी महासभा के ब्लाक अध्यक्ष रामकुमार मालवी का कहना है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र घोड़ाडोंगरी शाखा द्वारा जो ग्राहकों से 177 रुपए की अवैध वसूली की गई है। वो ग्राहकों के खातों में रिफंड नही किये गए तो आंदोलन किया जायेगा।
इस संबंध में बैंक ऑफ महाराष्ट्र घोड़ाडोंगरी के शाखा प्रबंधक गणेश लोखंडे का कहना है कि हम भी कर्मचारी हैं, जैसे निर्देश हैं वैसा कार्य कर रहे हैं। खाता में मोबाइल नम्बर / आधार नम्बर जोड़ने पर 177 रुपये लगते है।
बैतूल से जिला ब्यूरो चीफ देवीनाथ लोखंडे की रिपोर्ट